समर्थ को थप्पड़ मारने पर अभिषेक कुमार होंगे बिग बॉस 17 से बेघर! बहन बोलीं- उस घर ने उसे..

सोशल मीडिया पर बातें होने लगी है कि अभिषेक कुमार बिग बॉस 17 के घर से इस बार निष्काषित किए जा सकते हैं. क्या कर दिया उन्होंने ऐसा? चलिए आपको बताते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
क्या बिग बॉस के घर से बेघर होंगे अभिषेक कुमार
नई दिल्ली:

बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) का फिनाले अब धीरे-धीरे नजदीक आ रहा है और घर में अभी से हड़कंप देखने को मिल रहा है. घर में आए दिन कोई न कोई नया बवाल हो रहा है. बिग बॉस 17 के फिनाले से कुछ देर ही पहले बैक टू बैक तीन एविक्शन देखने को मिले. हाल ही में रिंकू धवन, नील भट्ट और अनुराग डोभाल घर से निकल गए. ऐसे में सोशल मीडिया पर बातें होने लगी है कि अभिषेक कुमार घर से इस बार निष्काषित किए जा सकते हैं. क्या कर दिया उन्होंने ऐसा? चलिए आपको बताते हैं.

समर्थ पर अभिषेक कुमार ने उठाया हाथ 

दरअसल, बिग बॉस का जो लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है, उसमें समर्थ जुरेल और अभिषेक कुमार एक दूसरे से बहस करते दिख रहे हैं. वहीं ईशा मालवीय भी समर्थ का साथ देती नजर आ रही हैं. समर्थ अभिषेक को उनके मेंटल हेल्थ को लेकर ताना मारते हैं. ईशा समर्थ का साथ देते हुए कहती हैं, 'उसे आज अपना क्लॉस्ट्रोफोबिया एक्टिंग करना चाहिए'. वहीं समर्थ कंबल से अभिषेक को परेशान करते हैं और उनके ऊपर ब्लैंकेट डालते हैं, जिससे अभिषेक कुमार भड़क जाते हैं और समर्थ को थप्पड़ जड़ देते हैं. 

अभिषेक कुमार की बहन का आया रिएक्शन

इस पूरे मामले पर जहां सोशल मीडिया पर फैन्स का समर्थ और ईशा के लिए गुस्सा फूट पड़ा है. वहीं अब अभिषेक कुमार की बहन पूजा तिवारी का रिएक्शन आया है. उन्होंने कहा है, 'जब वह रोता है तो हम भी रोते हैं. उसे रोता देख हमारा पूरा दिन खराब हो जाता है. फिर हम सोचते हैं कि ठीक है, वह घर से स्ट्रांग होकर निकलेगा. घर उसे मजबूत बनाने में उसकी मदद कर रहा है'. 

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh के करोड़पति कांस्टेबल को लेकर एजेंसियों के हाथ खाली | Metro Nation @10