ब्रेकअप के बाद ईशा और अभिषेक हुए रोमांटिक, फैंस ने पूछा- फिर से डेट कर रहे हो क्या ...

'बिग बॉस 17' से सुर्खियों में आए छोटे पर्दे के चर्चित सितारे ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार एक बार फिर दर्शकों के बीच अपनी केमिस्ट्री का जादू बिखेरने को तैयार हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अभिषेक ने चूमा एक्स गर्लफ्रेंड ईशा मालवीय का सिर
नई दिल्ली:

Bigg Boss Actress Isha Malviya: 'बिग बॉस 17' से सुर्खियों में आए छोटे पर्दे के चर्चित सितारे ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार एक बार फिर दर्शकों के बीच अपनी केमिस्ट्री का जादू बिखेरने को तैयार हैं. इस बार दोनों एक रोमांटिक म्यूजिक वीडियो 'नि तू बार-बार' में नजर आने वाले हैं, जिसका हाल ही में पोस्टर सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया. इस पोस्टर को देखने के बाद लोग उनसे सवाल कर रहे हैं, क्या आप फिर से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं?

 पोस्टर में ईशा और अभिषेक की नजदीकियां साफ तौर पर दिखाई दे रही हैं. पोस्टर में अभिषेक को ईशा के माथे को चूमते हुए देखा जा सकता है, जो दोनों की गहरी केमिस्ट्री को दर्शा रहा है. फैंस के बीच इस पोस्टर को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. खास बात यह है कि ब्रेकअप के बाद पहली बार यह जोड़ी एक साथ स्क्रीन शेयर कर रही है, जिस कारण फैंस के इमोशन्स और भी गहरे हो गए हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स लगातार अपने रिएक्शन्स दे रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा, 'हम तो इसी के इंतजार में थे.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'आप दोनों अब कभी अलग मत होना.' इनके अलावा, अन्य यूजर्स ने सवाल करते हुए कमेंट्स में पूछा, 'आप फिर से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं क्या?'कई लोगों ने दोनों की ऑनस्क्रीन बॉन्डिंग की तारीफ की और इसे 'मैजिक ऑन स्क्रीन' करार दिया.

गौरतलब है कि हाल ही में दोनों कलाकार इस गाने की शूटिंग के दौरान एक ही कार में नजर आए थे. जैसे ही मीडिया के कैमरों ने उन्हें कैप्चर किया, दोनों ने तुरंत चेहरा छिपा लिया. बाद में जब मीडिया ने उनसे सवाल पूछा तो ईशा इन सवालों से बचती नजर आईं और कहा कि हमारे देश में कई गंभीर मुद्दे हैं, जिन पर बात होनी चाहिए. हालांकि, अब पोस्टर के जरिए दोनों का साथ आना यह साफ करता है कि पर्दे पर उनकी जोड़ी फिर से दर्शकों का दिल जीतने को तैयार है. इस म्यूजिक वीडियो का टीजर 3 अगस्त को जारी किया जाएगा, जिससे पहले ही दर्शकों में जबरदस्त उत्सुकता देखने को मिल रही है.
 

Featured Video Of The Day
Bihar के बाद देश के 12 राज्‍यों में होगा SIR, CEC ने कहा- Voter List में बदलाव जरूरी | Bihar Chunav