रुबीना दिलैक की फिटनेस पर आसिम रियाज ने किया कमेंट तो भड़के पति अभिनव शुक्ला, बोले- बिना दिमाग और बुरा एटिट्यूड...

बिग बॉस 13 फेम आसिम रियाज के रुबीना दिलैक की फिटनेस पर कमेंट पर पति अभिनव शुक्ला का रिएक्शन सामने आया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रुबीना दिलैक पर आसिम रियाज के कमेंट पर आया अभिनव शुक्ला का रिएक्शन
नई दिल्ली:

बिग बॉस 13 फेम आसिम रियाज एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. जहां उन्हें रियलिटी शो में काफी पसंद किया गया था तो वहीं खतरों के खिलाड़ी 14 में उनके बिहेवियर के चलते शो से निकाला गया. लेकिन एक बार फिर उनका बिहेवियर चर्चा में आ गया है, जिसके चलते उन्हें कथित तौर पर शो से निकाले जाने की भी बात कही जा रही हैं. दरअसल, आसिम रियाज फिटनेस बेस्ड रियलिटी शो बैटलग्राउंड में बतौर टीम लीडर नजर आ रहे हैं. वहीं रुबीना दिलैक, अभिषेक मल्हन और रजत दलाल भी उनके साथ शो का हिस्सा हैं. जबकि क्रिकेटर शिखर धवन जज के रुप में दिख रहे हैं. 

हाल ही में एक प्रोमो सामने आया, जिसमें आसिम रियाज रुबीना दिलैक के फिटनेस शो में टीम लीडर के रुप में हिस्सा लेने पर सवाल उठाते हुए नजर आ रहे हैं. उनका मतलब यह है कि फिटनेस से रुबीना का नाता नहीं है. इस कमेंट के चलते रुबीना के हस्बैंड और एक्टर अभिनव शुक्ला ने आसिम रियाज को फटकार लगाई है. 

अपने यूट्यूब वीडियो के कमेंट सेक्शन में एक फैन ने जब आसिम रियाज के रुबीना पर कमेंट करने को कहा तो अभिनव शुक्ला ने कहा, "केवल बॉडी मजबूत होना, दिमाग का न होना और खराब रवैया फिटनेस की निशानी नहीं है." इस रिएक्शन से लगता है कि आसिम पर अभिनव का गुस्सा बढ़ा हुआ है. 

गौरतलब है कि पिछले प्रोमो में  आसिम और रुबीना के बीच तीखी बहस होती दिखाई दी थी. जहां, आसिम, रुबीना से कहते हैं, "ये सीरियल नहीं है". इस पर रुबीना भड़क जाती हैं और चिल्लाते हुए कहती हैं, "आसिम वहां मत जाओ". हालांकि बाद में बाद में शिखर धवन के कहने पर आसिम ने रूबीना दिलैक से माफी मांगी थी. 
 

Featured Video Of The Day
Shubman Gill ODI Captain Breaking News: गिल बने वनडे के कप्तान, Rohit-Virat की टीम में हुई वापसी