कलर्स टीवी के पॉपुलर शो लाफ्टर शो के सेट से एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अब्दू जमीन पर लेटा नजर आ रहा है और कृष्णा अभिषेक उन्हें चेक कर रहे हैं कि आखिर उन्हें हुआ क्या है. वहां समर्थ जुरैल वहां खड़े होकर देख रहे हैं कि अब्दू ठीक तो हैं. आप सोच रहे होंगे कि अब्दू को अचानक ऐसा क्या हुआ जो वह जमीन पर बेहोश होकर गिर पड़े. लेकिन आप ज्यादा परेशान ना हों. आपके फेवरेट अब्दू को कुछ नहीं हुआ. वह बस शो में एक मजाकिया ट्विस्ट ऐड करने की कोशिश कर रहा था. दरअसल शो के हाल के एपिसोड में आप देखेंगे कि कुकिंग पार्टनर बदले जाएंगे. बस यही सुनकर अब्दू झटका लगने का नाटक करेगा और जमीन पर लेट जाएगा.
बता दें कि इस सीजन में अब्दू के पार्टनर एल्विश यादव हैं. शो में इन दोनों की केमिस्ट्री काफी पसंद की जाती है. खाना बनाते समय ये क्यों ना एक दूसरे के साथ खूब मजाक करते हों लेकिन जब असल काम की बारी आती है तो दोनों ही बड़ी सीरियसली काम करते नजर आते हैं. यही वजह है कई दफा स्टार भले ना मिला हो लेकिन शेफ शाबाशी जरूर मिल जाती है.
जैसे पहले सीजन में अली गोनी और राहुल वैद्य ने सबसे ज्यादा स्टार जीते थे. इस सीजन में अभी तक कोई ऐसा उभर कर तो नहीं आया है लेकिन विक्की अंकिता और कई बार कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह अपने कुकिंग स्किल्स से इंप्रेस करते नजर आते हैं. इनके अलावा रुबीना दिलैक और राहुल वैद्य भी अपनी कोशिशों से कभी कभी स्टार जीत ही जाते हैं. देखना होगा कि इस सीजन में सबसे ज्यादा स्टार जीतक टॉप जोड़ी कौन बनता है.