अब्दु रोजिक ने सौंदर्या, निम्रत और प्रियंका के साथ किया डांस, छोटे भाईजान का चला जादू

अब्दु रोजिक ने बिग बॉस 16 के फिनाले में निम्रत, सौंदर्या और प्रियंका के साथ जमकर डांस किया है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
अब्दु रोजिक ने सौंदर्या, निम्रत और प्रियंका के साथ किया डांस, छोटे भाईजान का चला जादू
बिग बॉस 16 में पहुंचे एक्स कंटेस्टेंट
नई दिल्ली:


बिग बॉस 16 के फिनाले में अब्दु रोजिक ने प्रियंका चाहर चौधरी, निम्रत आहलूवालिया और सौंदर्या के साथ जमकर डांस किया. अब्दु रोजिक ने छोटा भाईजान आया गने पर खूब डांस किया. वैसे भी अब्दु रोजिक जब तक बिग बॉस 16 में रहे उनकी जबरदस्त लोकप्रियता रही. बेशक वह बिग बॉस हाउस में मंडली का हिस्सा बनकर खेले लेकिन बाहर उन्हें लोगों ने काफी पसंद किया. हालांकि वह कभी भी खुलकर अपना गेम नहीं खेल सके. अकसर उनके फैसलों पर साजिद खान और शिव ठाकरे का असर नजर आता था. 

अब्दु रोजिक और साजिद खान की दोस्ती बिग बॉस 16 में काफी हिट रही थी. जब अब्दु रोजिक घर से बाहर हुए थे तो साजिद खान खूब रोए थे. इस तरह साजिद खान और अब्दु रोजिक की दोस्ती को खूब पसंद किया गया था. अब्दु रोजिक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं और उन्होंने हाल ही में अपना एक गाना भी रिलीज किया है.

Advertisement

यही नहीं कुछ समय अब्दु रोजिक का एक पुराना वीडियो भी सामने आया था, जिसमें वह सड़क पर गाना गाते नजर आए थे. इस वीडियो को देखकर समझ आ जाता है कि वह किस पृष्ठभूमि से यहां तक पहुंचे हैं.

Advertisement
Advertisement

अब अब्दु रोजिक एक जानी-मानी हस्ती हैं और आलीशान लाइफस्टाइल जीते हैं.

Featured Video Of The Day
Covid 19: फिर लौट आया Coronavirus, कई देशों में मच गया हड़कंप, भारत में कितना असर? | NDTV India