अब्दु रोजिक को दुबई एयरपोर्ट पर पुलिस ने किया गिरफ्तार, बिग बॉस कंटेस्टेंट पर लगा चोरी का आरोप- रिपोर्ट्स

ताजिकिस्तान के सिंगर और इंटरनेट सेंसेशन अब्दु रोजिक को दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया है. शनिवार सुबह करीब 5 बजे, मोंटेनेग्रो से दुबई पहुंचते ही उन्हें अधिकारियों ने कस्टडी में ले लिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दुबई एयरपोर्ट पर अरेस्ट हुए अब्दु रोजिक
नई दिल्ली:

ताजिकिस्तान के सिंगर और इंटरनेट सेंसेशन अब्दु रोजिक को दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया है. शनिवार सुबह करीब 5 बजे, मोंटेनेग्रो से दुबई पहुंचते ही उन्हें अधिकारियों ने कस्टडी में ले लिया. अब्दु की मैनेजमेंट टीम ने इस बात की पुष्टि की है, हालांकि पूरे मामले पर चुप्पी साधे रखी है. खलीज टाइम्स के मुताबिक, बताया जा रहा है कि 21 वर्षीय अब्दु पर चोरी का आरोप लगा है, लेकिन अभी तक दुबई प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

अब्दु रोजिक अपनी खास कद-काठी और पर्सनैलिटी की वजह से दुनियाभर में मशहूर हैं. ग्रोथ हार्मोन की कमी के चलते उनकी हाइट तीन फीट से थोड़ी ही ज्यादा है, लेकिन उन्होंने अपनी कमजोरी को ताकत बना लिया. उन्होंने न सिर्फ म्यूजिक में नाम कमाया बल्कि रियलिटी शोज, बॉक्सिंग और बिजनेस की दुनिया में भी सफलता हासिल की. अब्दु के पास यूएई का गोल्डन वीजा है और वो लंबे समय से दुबई में रह रहे हैं.

बिग बॉस 16 से हुए लोकप्रिय 

उनकी लोकप्रियता को असली उड़ान तब मिली जब वो ‘बिग बॉस 16' में नजर आए. इसके बाद उन्होंने कोका-कोला एरिना में बॉक्सिंग डेब्यू किया और यूके में ‘हबीबी' नाम से अपना रेस्टोरेंट लॉन्च किया. हाल ही में वह भारती सिंह के शो ‘लाफ्टर शेफ्स 2' में एल्विश यादव के साथ दिखाई दिए थे, लेकिन रमजान के दौरान दुबई ट्रिप का हवाला देकर शो छोड़ दिया था.

Advertisement
Advertisement

यह पहली बार नहीं है जब अब्दु विवादों में फंसे हों. इससे पहले भारत में मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने उनसे पूछताछ की थी. अब ताजा गिरफ्तारी ने उनके फैंस के बीच चिंता बढ़ा दी है. अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि आगे क्या होता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
कन्नड़ टीवी एक्ट्रेस को पति ने मारा चाकू, अमरीश ने बेरहमी से किया हमला | BREAKING