एक्टिंग छोड़ बिजनेस वुमन बनीं टीवी की ये पॉपुलर एक्ट्रेस, खड़ी कर दी 820 करोड़ की कंपनी, कमाई सुनकर कहेंगे- वाह क्या बात है

Aashka Goradia: आशका गोराडिया के एक्टिंग करियर की बात करें तो वो 16 साल की उम्र में मुंबई शिफ्ट हुई थीं. मुंबई आने का मकसद टीवी इंडस्ट्री और फिल्मों में अपना करियर बनाना था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बिजनेसवुमन बनीं टीवी एक्ट्रेस आशिका गरोड़िया
नई दिल्ली:

Aashka Goradia Owns Renee Cosmetics: टीवी इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम आजकल बिजनेस जगत में अपने हाथ आजमा रहा है. आज एक्ट्रेस करोड़ों रुपये का कारोबार कर रही हैं. हम बात आशका गोराडिया की कर रहे हैं, जिन्होंने अपने एक्टिंग करियर को किनारे कर कारोबार में हाथ आजमाया और आज एक सक्सेसफुल बिजनेस वुमन हैं. जब तक गोराडिया टीवी इंडस्ट्री में रहीं, उन्होंने अपने लुक से खूब सुर्खियां बटोरीं. कॉस्मेटिक इंडस्ट्री में आज आशका गोराडिया एक बड़ा नाम हैं.

820 करोड़ की कंपनी

अब आप सोच रहे होंगे कि एक्टिंग करियर में तो लाखों रुपये की कमाई हर महीने होती है, ऐसे में आशका ने ये बना बनाया करियर क्यों छोड़ दिया. लेकिन जब हम आपको उनकी कंपनी की ब्रैंड वैल्यू बताएंगे तो आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. आशका गोराडिया आज 820 करोड़ का ब्यूटी ब्रांड खड़ा कर चुकी हैं.

Advertisement

ऐसा रहा एक्टिंग करियर

आशका गोराडिया के एक्टिंग करियर की बात करें तो वो 16 साल की उम्र में मुंबई शिफ्ट हुई थीं. मुंबई आने का मकसद टीवी इंडस्ट्री और फिल्मों में अपना करियर बनाना था. आशका ने साल 2002 में सोनी टीवी के शो अचानक 37 साल बाद से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. उनका ये डेब्यू काफी हिट साबित हुआ. इसके बाद एक्ट्रेस को कई टीवी शो ऑफर होने लगे और उन्होंने इंडस्ट्री में फुल टाइम काम भी शुरू कर दिया. अपने करियर में उन्होंने हिट शो बालवीर, भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप और ऐसे ही कई शो में काम किया.

करोड़ों का टर्नओवर

Advertisement

हालांकि कई सालों तक इंडस्ट्री में काम करने के बाद आशका ने अपना एक्टिंग करियर बीच में छोड़कर बिजनेस की तरफ रुख कर लिया. उन्होंने अपना खुद का ब्यूटी ब्रांड लॉन्च किया, जिसे हम सब रिनी के नाम से जानते हैं. उन्होंने इसमें अपनी एक कॉलेज फ्रेंड को भी पार्टनर बनाया. सिर्फ दो साल में ही उनकी कंपनी की वैल्यूएशन 820 करोड़ रुपये के पार पहुंच गई. आज एक्ट्रेस की कंपनी करोड़ों रुपये का टर्नओवर दे रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mahakumbh: 'Social Media से देख रही हूं', महाकुंभ क्यों नहीं जा रही Seema Haider?