आशका गोराडिया (Aashka Goradia) एक बेहतरीन एक्ट्रेस रही हैं. वे अपने अभिनय के साथ ही अपनी खूबसूरती और फिटनेस के लिए भी जानी जाती हैं. भले ही आशका अब स्क्रीन पर नजर ना आती हों, लेकिन वे सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं और आए दिनों अपने बेहतरीन वीडियो और फोटो के जरिए फैंस को चौंकाती रहती हैं. हाल ही में उनके द्वारा शेयर किया गया वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि आशका पोल डांस करती नजर आ रही हैं.
जीत लिया आशका ने फैंस का दिल
आशका गोराडिया (Aashka Goradia Video) द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में देख सकते हैं कि उन्होंने ब्लैक कलर का स्किन टाइट आउटफिट पहना हुआ है. इसके साथ ही वे पोल डांस करती भी नजर आ रही हैं. उनका ये डांस फैंस के दिलों को छू रहा है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- 'वाह सुपर से ऊपर' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा-'मंत्रमुग्ध' इस वीडियो को अभी तक बार देखा जा चुका है.
बिजनेस वुमन भी हैं आशका
बता दें कि आशका गोराडिया (Aashka Goradia) ने ब्रेंट गोबल से 2017 में शादी रचाई थी. उन्हें आखिरी बार टीवी सीरियल 'डायन' में देखा गया था. एक्ट्रेस की पर्सनल लाइन के बारे में बताएं तो जब आशका 16 साल की थीं तब वे मुंबई आईं थीं. उन्होंने एक्टिंग की शुरूआत तो की लेकिन जैसै-जैसे वे बड़ी हुई बिजनेस उनके खून में बस गया. आशका ने आगे कहा कि वे कुछ समय से इसी बारे में सोच रही थीं कि कैसे अब अपने सपने को पूरा किया जाए. अब समय आ गया है कि ड्रीम को पूरा करें. बता दें कि आशका इस समय कॉस्मेटिक्स का बिजनेस कर रही हैं. उन्होंने अपने बिजनेस की दो साल पहले ही नींव डाली थी.