BB OTT 2 की इस कंटेस्टेंट के पिता का निधन, पोस्ट शेयर कर क्यों बोलीं- 'मुझे माफ कर दीजिएगा'

अभिनेत्री और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आशिका भाटिया ने अपने पिता के निधन की दुखद खबर साझा की और एक पुरानी तस्वीर के साथ "आई एम सॉरी" लिखा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आशिका भाटिया के पिता का निधन
नई दिल्ली:

अभिनेत्री और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आशिका भाटिया ने अपने पिता के निधन की दुखद खबर साझा की और एक पुरानी तस्वीर के साथ "आई एम सॉरी" लिखा. बिग बॉस ओटीटी2 फेम आशिका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पिता के साथ कार में बैठी एक तस्वीर साझा की. कैप्शन में लिखा, "मुझे माफ कीजिएगा. आपसे बहुत प्यार करती हूं पापा".  25 नवंबर को की गई इस पोस्ट में पिता राकेश भाटिया की मौत का कारण नहीं पता चल पाया है.

बता दें, आशिका के माता पिता का बहुत पहले तलाक हो चुका था उन्होंने बताया था कि बेटी की परवरिश में दोनों की तल्खी कभी आड़े नहीं आई थी. आशिका के पापा एक व्यापारी थे। वो एक शो में बोल चुकी थीं कि क्योंकि उन्होंने पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी इसलिए पापा नाराज रहते थे. आशिका के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने कई टीवी शो जैसे "परवरिश- कुछ खट्टी कुछ मीठी", "कुछ रंग प्यार के ऐसे भी" और "एमएक्स टकाटक फेम हाउस" में काम किया है.

उन्हें सलमान खान द्वारा होस्ट किए गए "बिग बॉस" के ओटीटी के दूसरे सीजन में देखा गया था. विवादास्पद रियलिटी शो को यूट्यूबर एल्विश यादव ने जीता था. शो में नजर आने वाले अन्य लोगों में मनीषा रानी, ​​अभिषेक मल्हान, बेबिका धुर्वे और पूजा भट्ट जैसे नाम शामिल थे. आशिका ने सलमान के साथ 2015 के पारिवारिक ड्रामा "प्रेम रतन धन पायो" में भी काम किया है. उन्होंने हीरो की बहन का किरदार निभाया था. सूरज बड़जात्या द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सोनम कपूर, नील नितिन मुकेश, अनुपम खेर, स्वरा भास्कर और दीपक डोबरियाल भी थे.

Advertisement

आशिका भाटिया का जन्म 15 दिसंबर 1999 को गुजरात के सूरत में हुआ था. पिता का सूरत में एक बिजनेस था जबकि मां सूरत में ही एक सैलून चलाती थीं. फिलहाल आशिका मुंबई में अपनी मां के साथ रह रही हैं। वह अपनी मां के काफी करीब हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
TMC सांसदों ने संसद की गरिमा को ठेस पहुंचाई: Sudhanshu Trivedi | Waqf Amendment Bill