आमना शरीफ ने आमिर अली संग किया धमाकेदार डांस, बार-बार देखा जा रहा Video

आमना शरीफ और आमिर अली का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दोनों 'Kindess' सॉन्ग पर डांस करते नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
आमना और आमिर का डांस वीडियो
नई दिल्ली:

टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी की 2' में कोमोलिका का किरदार निभाने वाली टीवी एक्ट्रेस आमना शरीफ सोशल मीडिया पर बड़ी ही एक्टिव रहती हैं, यहां उनके ढेरों चाहने वाले हैं. आमना के वीडियोज अक्सर काफी मजेदार रहते हैं, जो लोगों को खूब पसंद भी आते हैं. अब हाल ही में उन्होंने एक बड़ा ही क्यूट सा वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके साथ टीवी अभिनेता आमिर अली भी नजर आ रहे हैं.

पोस्ट किया मजेदार वीडियो

आमना शरीफ ने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके साथ एक्टर आमिर अली भी दिख रहे हैं. वीडियो में आमना ने पिंक कलर की क्रॉप टॉप और ब्लू जिंस पहनी हुई है. वहीं आमिर कैजुअल लुक में हैं. दोनों एक साथ मस्ती भरा डांस करते हुए दिख रहे हैं. इसके पहले भी दोनों साथ में वीडियोज बनाते रहे हैं. वीडियो में पीछे 'दीदी दीदी' गाना बजता सुनाई दे रहा है. आमना के इस ताजा वीडियो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं.

Advertisement

हर रोल में हिट रहीं आमना

बता दें कि, आमना शरीफ को 'कहीं तो होगा' टीवी शो से पहचान मिली थी. इस शो में आमना के किरदार का नाम कशिश था, जो लोगों के जेहन में अब भी ताजा है. आमना के चेहरे की मासूमियत और अदाओं पर फैंस फिदा रहते हैं. वहीं अब 'कसौटी जिंदगी की 2' में कोमोलिका के रोल में उन्हें दर्शकों से ढेरों प्यार मिल रहा है. आमना शरीफ की अदाकारी लोगों को हमेशा से ही खूब पसंद आती है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Chirag Paswan: बड़ी मां से मिलने के बाद चाचा-चाची पर बरसे चिराग, कहा- माकूल जवाब मिलेगा