आमिर खान की बहन निखत खान इस टीवी शो में एक्टिंग को तैयार, पठान और मिशन मंगल में कर चुकी हैं काम

आमिर खान की बडी बहन निखत खान ने बेशक 2019 में एक्टिंग शुरू की, लेकिन वह एक्टिंग की दुनिया में एक जाना-पहचाना चेहरा बन चुकी हैं. अब वे एक नए टीवी सीरियल में धूम मचाने की तैयार हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
टीवी सीरियल में दिखेंगी आमिर खान की बहन निखत खान
नई दिल्ली:

आमिर खान की बहन निखत खान एक एक्ट्रेस भी हैं, और कई फिल्मों में नजर भी आ चुकी हैं. लेकिन अब वो टीवी पर एक नए शो में एंट्री करने जा रही हैं. आमिर खान की बहन निखत खान स्टार प्लस के नए शो दीवानियत में नजर आएंगी और बताया जा रहा है कि सीरियल में उनका रोल काफी अहम भी है. स्टार प्लस के इस शो में निखत खान के अलावा विजयेंद्र कुमेरिया और कृतिका सिंह यादव मुख्य किरदारों में दिखाई देंगे, और नवनीत मलिक भी एक महत्वपूर्ण रोल में हैं.

टीवी सीरियल में आमिर खान की बहन निखत खान

इस शानदार कास्ट में बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की बहन, एक्ट्रेस निखत खान भी शामिल हैं. दीवानियत में उनकी मौजूदगी दर्शकों के लिए एक खास सरप्राइज होगी, और वे इस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. निखत खान एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की एक जानी-मानी हस्ती हैं. वह पठान, मिशन मंगल और तान्हाजी जैसी हिट फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं, जिसके जरिए उन्होंने दर्शकों पर गहरा असर डाला है. निखत खान शो दीवानियत में अपनी एक्टिंग से दर्शकों को इंप्रेस करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. 'दीवानियत' जल्द ही स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला है.

मिशन मंगल से शुरू की एक्टिंग

निखत खान ना सिर्फ एक्टिंग करती हैं बल्कि वह कई विज्ञापनों का भी अहम चेहरा हैं. 62 वर्षीय निखत खान आमिर खान की बड़ी बहन हैं और वे लगान की प्रोड्यूसर भी रही हैं. यही नहीं, वे स्पेशल ऑप्स और जमाई राजा 2.0 में भी काम कर चुकी हैं. निखत ने 2019 में मिशन मंगल फिल्म के जरिये एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump ने आते ही Birthright Citizenship पर दे दिया बड़ा झटका, Indians का American Dream खत्म?