73 साल की दादी जी ने माधुरी दीक्षित के गाने पर किया ऐसा डांस, एक्ट्रेस ने छोड़ दी जज की कुर्सी

डांस दीवाने में एक ऐसी कंटेस्टेंट आई हैं जो अपने टैलेंट के साथ साथ हौसले और जज्बे से भी दर्शकों को इंस्पायर कर रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
छोबी जी का डांस वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

कलर्स पर 'डांस दीवाने' की मजेदार शुरुआत हो चुकी है. इस शो में एक से बढ़कर एक कलाकार और टैलेंट देखने को मिल रहा है. फिलहाल हम जो वीडियो आपको दिखाने वाले हैं उसमें नजर आ रहे टैलेंट को हम टैलेंट कहें या इंस्पिरेशन ये हिसाब लगाना जरा मुश्किल है. इन्हें देखकर केवल हम ही नहीं शो के जज सुनील शेट्टी और माधुरी दीक्षित भी हैरान रह गईं. ये हैं छोबी जी जिन्होंने माधुरी के गाने पर ऐसा डांस किया ऐसा डांस किया कि इनके सम्मान में माधुरी भी जज की कुर्सी छोड़कर स्टेज पर आ गईं. आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि छोबी जी की उम्र 73 साल है और इस उम्र में भी उनकी फुर्ती और डांस के प्रति दीवानगी कम नहीं हुई है.

छोबी जी की एंट्री ने मचाया धमाल

स्टेज पर छोबी जी की एंट्री काफी धांसू थी. पहले स्टेज पर अंधेरा होता है. फिर छोबी जी कहती हैं 'माधुरी जी स्वागत नहीं करोगी हमारा'...इसके बाद उन्हें देखकर माधुरी और सुनील शेट्टी दोनों ही हैरान रह जाते हैं फिर शुरू होती है छोबी जी की डांस परफॉर्मेंस. उन्होंने संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनी देवदास के गाने 'हम पे ये किसने हरा रंग डाला' पर डांस परफॉर्मेंस दी. उनकी अदा और नजाकत देखकर माधुरी भी बेहद इंप्रेस्ड दिखीं. 

छोबी जी की डांस परफॉर्मेंस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस पर इंटरनेट यूजर्स उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे कि छोबी जी इस उम्र में भी इस जज्बे के साथ डांस कर रही हैं. उन्हें परफॉर्म करते देखना वाकई एक इंस्पिरेशन है.

Featured Video Of The Day
Delhi-NCR में पुराने Petrol, Diesel Vehicles पर नहीं लगेगी रोक, Supreme Court का बड़ा फैसला