बॉलीवुड ही नहीं इन 6 टीवी शोज पर पानी की तरह बहा पैसा, एक में बन जाएगी टॉप स्टारर के साथ 3 फिल्में

बॉलीवुड की फिल्में ही नहीं टीवी शो भी कम महंगे नहीं हैं. एक या दो करोड़ नहीं बल्कि 10 करोड़ से ज्यादा का है इन 6 टीवी शो का बजट.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
इन 6 टीवी शो को बनाने में लगे हैं करोड़ों रुपए
नई दिल्ली:

कोई भी फिल्म हिट हो या फ्लॉप सबसे ज्यादा जिक्र उस फिल्म के बजट का होता है. किस फिल्म को बनाने में कितनी लागत लगी, कितना पैसा लगाया गया इस बात की चर्चा होती रहती है. ठीक फिल्मों की तरह टीवी सीरियल्स बनाने में भी काफी पैसे खर्च किए जाते हैं.  टीवी स्टार्स की फीस से लेकर उनके आलीशान सेट तक टेलीविजन शोज़ में करोड़ों रुपए पानी की तरह बनाया जाता है. ऐसे कई टीवी सीरियल्स है जिन्हें बनाने में मेकर्स ने जमकर पैसा लगाया और इसलिए ये शोज़ बन गए हैं टेलीविजन इंडस्ट्री के मोस्ट एक्सपेंसिव सीरियल्स. चलिए आज जानते है कि टीवी की दुनिया में सबसे महंगे सीरियल Most expensive tv shows)कौन कौन से हैं.

नागिन 6 (Naagin 6)

नागिन सीरीज का सबसे लेटेस्ट शो यानी नागिन 6 सबसे महंगे सीरियल में शुमार हो चुका है. बिग बॉस विनर तेजस्वी प्रकाश की जबरदस्त एक्टिंग और सुंदरता के चलते ये शो टीआरपी में अच्छी बढ़त हासिल कर रहा है. आपको बता दें कि इस सीरियल की प्रोड्यूसर एकता कपूर हैं और बताया जा रहा है कि इस सीरियल का बजट 130 करोड़ के आस पास का है. एकता कपूर काफी हिट सीरियल बना चुकी है और टीवी इंडस्ट्री की महारानी कही जाती हैं. ऐसे में वो इस सीरियल को हिट बनाने के लिए लागत और पैसे को बीच में नहीं लाना चाहती हैं.

महाभारत  (Mahabharat)

महाभारत युद्ध पर बना ऐतिहासिक सीरियल महाभारत भी महंगे टीवी सीरियलों में गिना जाता है. 2013 में बीआर चोपड़ा ने इसे बनाया था और कहा जाता है कि इसे बनाने में 100 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का खर्चा आया था. सीरियल काफी पसंद किया गया था और इसने जमकर कमाई भी की थी.

बिग बॉस (Bigg Boss)

Advertisement

सलमान खान की होस्टिंग के चलते बिग बॉस को बनाने में भी काफी बजट यूज किया गया है. इसकी प्राइज मनी ही 50 लाख रुपए है. इसके अलावा सलमान खान की फीस से लेकर कंटेस्टेंट की फीस को जोड़ा जाए तो इसका बजट भी करोड़ों में गिना जाता है. कई बार कहा जा चुका है कि बिग बॉस के एक एपिसोड में करीब दो से चार करोड़ का बजट लगता है.

पोरस (Porus)
पोरस सीरियल यूँ ज्यादा हिट नहीं हुआ लेकिन जब सबसे महंगे सीरियल की बात होती है तो इसका जिक्र आना लाजमी है. कहा जाता है कि इसके महंगे सेट और युद्ध के सीन के चलते इसे बनाने में करीब 500 करोड़ रुपए लगे थे.

जोधा अकबर   (Jodha Akbar)
अकबर औऱ जोधाबाई की प्रेम कहानी पर आधारित सीरियल जोधा अकबर में भी   युद्ध के सीन और महंगे सेट लगे थे. इस सीरियल को बनाने में भी कई करोड़ रुपए लगाए गए. हालांकि सीरियल ने हिट होकर अपनी लागत की भरपाई करने के साथ साथ प्रोड्यूसर को फायदा भी पहुंचाया.

24 सीजन - 2  (24 Season 2)
अनिल कपूर के टीवी इंडस्ट्री में पहले कदम के रूप में इस शो को काफी तारीफ मिली. ये शो काफी हिट हुआ थ और अनुमान के मुताबिक इसके हर एपिसोड पर करीब डेढ़ सौ करोड़ रुपए का खर्च आया था.

Advertisement

पैपराजी ने सिद्धार्थ के साथ फोटो के लिए किया रिक्वेस्ट, अदिति ने कहा - "मुमकिन नहीं"

Featured Video Of The Day
Punjab के Gurdaspur में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंकने वाले 03 दुर्दांत अपराधियों को Police ने पकड़ा