परिवार में नहीं सिर मुंडवाने की इजाजत, फिर भी रोल की खातिर गंजा हो गया 41 साल का ये एक्टर, तस्वीर हुई वायरल तो फैंस दे रहे रिएक्शन

सोनी सब के 'तेनाली रामा' में अपनी भूमिका के लिए कृष्णा भारद्वाज ने साहसी कदम उठाते हुए सिर मुंडवाने का फैसला लिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
तेनाली राम का दूसरा सीजन होने वाला है शुरू
नई दिल्ली:

प्रतिष्ठित किरदारों को जीवंत करना कोई छोटी उपलब्धि नहीं होती है- इसके लिए जुनून, समर्पण और कभी-कभी साहसिक बलिदान की आवश्यकता होती है. महान तेनाली रामा के किरदार में वापस कदम रखते हुए कृष्ण भारद्वाज ने एक बार फिर रोल के लिए किरदार के प्रामाणिक गंजा लुक प्राप्त करने के लिए अपना सिर मुंडवाकर भूमिका के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है. जैसे ही बहुप्रतीक्षित शो की वापसी के लिए शूटिंग शुरू हुई, दर्शक तेनाली रामा की कालातीत बुद्धि, ज्ञान और आकर्षण के पुनरुद्धार का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कृष्ण के परिवर्तन ने न केवल चरित्र में प्रामाणिकता लाई है, बल्कि भूमिका के साथ उनके गहरे जुड़ाव की भी पुष्टि की है.

एक बार फिर तेनाली के किरदार में कदम रखने के लिए पूरी तरह तैयार कृष्ण भारद्वाज ने कहा, "मैं एक ब्राह्मण परिवार से आता हूं, और हमें अपना सिर मुंडवाने की अनुमति नहीं है, जब तक कि घर में कोई त्रासदी न हो मेरी मां ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, 'यह अशुभ है!', लेकिन उन्होंने यह भी समझा कि मैं अपने काम के प्रति समर्पित हूँ और उन्होंने मेरे निर्णय में मेरा समर्थन किया." 

कृष्णा ने आगे कहा, "इस बार मुझे रात में सोने में कठिनाई हो रही है क्योंकि मेरे सिर और तकिये के बीच घर्षण हो रहा है और जब से मैंने अपना सिर मुंडवाया है, तब से मुझे खुजली और अजीब लग रहा है. साथ ही मेरा लुक पूरी तरह से बदल गया है. आपका रूप आपके व्यक्तित्व का एक बड़ा हिस्सा है, खासकर एक अभिनेता के लिए. जब ​​पहला सीज़न समाप्त हुआ, तो मैंने अपने बाल वापस उगाने की कोशिश की, लेकिन वे पहले की तरह घने नहीं हुए. इस बार गंजा होना कठिन लगा क्योंकि मैंने अपने बालों को फिर से उगाने और बनाए रखने के लिए बहुत मेहनत की थी. फिर भी, मैं हमेशा खुद को समझाता हूं कि गंजा होने के बाद भी मैं सुंदर दिखता हूं." 

Advertisement

कृष्णा का समर्पण इस बात को दर्शाता है कि तेनाली रामा को वापस लाने के लिए उन्होंने कितनी मेहनत की है, और प्रशंसक तेनाली रामा की बहुप्रतीक्षित वापसी के दौरान इसकी कालातीत बुद्धि और ज्ञान को फिर से जीने की उम्मीद कर सकते हैं. गौरतलब है कि इस दिसंबर सोनी सब पर रात 8 बजे तेनाली रामा आने को तैयार है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai Politics: जब Shiv Sena प्रमुख Bal Thackeray की गिरफ्तारी से सिहर उठी थी Mumbai