2600 करोड़ की मालकिन, नेटफ्लिक्स शो की फीस बिहार के गांव को की डोनेट, अब करेंगी बिग बॉस 18 में एंट्री

Bigg Boss 18: नेटफ्लिक्स के फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स में एक सोशलाइट और अपने दिमाग और हाजिरजवाबी से छा गई. 2690 करोड़ की ये मालकिन है और अपने शो की सारी बिहार के एक गांव को डोने कर दी थी. अब ये बिग बॉस 18 में आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
2600 करोड़ है नेटवर्थ, अब करने जा रही हैं बिग बॉस 18 में एंट्री
नई दिल्ली:

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 के दर्शकों के लिए एक नई और दिलचस्प खबर सामने आई है. दिल्ली की आर्ट डिजाइन कलेक्टर और रियलिटी शो फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स की स्टार शालिनी पासी इस सीजन में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री कर सकती हैं. शालिनी पासी को उनकी ग्लैमरस और मजबूत छवि के लिए जाना जाता है. शालिनी ने फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स के जरिए लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है. इस शो में उनके आकर्षक व्यक्तित्व और दिलचस्प बातों ने दर्शकों का ध्यान खींचा था. अब, बिग बॉस 18 में उनकी एंट्री की खबरों से दर्शकों में शो को लेकर नई उम्मीदें और हलचल पैदा हो गई है.

शालिनी पासी होंगी वाइल्ड कार्ड एंट्री? 
शालिनी पासी को रियलिटी शो के अनुभव का फायदा भी हो सकता है. फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स में उनकी रणनीतिक सोच और आत्मविश्वास ने उन्हें शो में एक मजबूत स्थान दिलाया था. ऐसा माना जा रहा है कि उनका यह अनुभव बिग बॉस में भी कई कंटेस्टेंट्स के होश उड़ाने में मददगार साबित होगा. हालांकि वह कंटेस्टेंट बनकर आएंगी या सिर्फ गेस्ट, या वह शो में आएंगी भी इसे लेकर अभी तक चैनल ने चुप्पी साध रखी है.

Advertisement

कौन हैं शालिनी पासी?
शालिनी पासी की उम्र 48 साल है. वह एक रियलिटी स्टार हैं. उनके पति संजय पासी हैं जो एक कारोबारी हैं और पास्को ग्रुप के चेयरमैन हैं. शालिनी पासी ने फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स के जरिये जबरदस्त सुर्खियां बटोरीं. शालिनी ने इस शो से मिली सारी फीस को बिहार के एक गांव को दान में दे दी थी. यही नहीं, शालिनी और संजय की जॉइंट नेट वर्थ की बात करें तो यह 2690 करोड़ रुपये है.

Advertisement

बिग बॉस 18 के नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट
इस बीच, इस हफ्ते बिग बॉस 18 में कई सदस्य नॉमिनेट हो चुके हैं. करणवीर मेहरा, दिग्विजय राठी, सारा अरफीन खान, शिल्पा शिरोडकर, कशिश कपूर और चुम दरांग को इस हफ्ते बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया गया है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि शालिनी पासी के घर में आने से इन नॉमिनेट कंटेस्टेंट्स पर क्या असर पड़ता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Attack on sukhbir Singh Badal: सुखबीर सिंह बादल की हत्या की कोशिश, गुस्साए लोगों ने क्या कहा?