Asia Cup 2022, IND vs AFG: उन्होंने कहा,‘मैं वास्तव में स्तब्ध था, इस प्रारूप में शतक के बारे में नहीं सोचा था. यह कई चीजों का परिणाम है यह. टीम ने काफी मदद की.’ कोहली ने इसका श्रेय अपनी अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा को दिया जो बुरे दौर में उनके साथ खड़ी रही.
Asia Cup 2022, PAK vs AFG: फैंस की आंखों के सामने अफगानिस्तान की जीत के बाद नसीम शाह के जश्न की तस्वीरें कौंध रही हैं. वास्तव में यह नसीम ही थे, जिन्होंने आखिरी ओवर में लगातार दो छक्के जड़कर तब पाकिस्तान को मुकाबला जिताया, जब लगभग सभी ने यह मान लिया था कि अफगानिस्तान की जीत महज औपचारिकता भर बाकी बची है.
दो बार के विश्व कप विजेता कप्तान पोंटिंग ने ‘आईसीसी रिव्यू’में कहा, ‘उम्मीद लगाये हूं कि वह अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में वापसी करे और विश्व कप में भी इसी तरह का प्रदर्शन करे.’
Asia Cup 2022: बता दें कि चोटिल आफरीदी की जगह मोहम्मद हसनैनन को पाकिस्तान की एशइया कप टीम में जगह दी गयी है. हसनैन ने अभी तक खेले 8 वनडे मैचों में 37.91 के औसत से 12 विकेट चटकाए हैं
एशिया कप 2020 (Asia Cup 2020) को रद्द कर दिया गया है. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बुधवार को कोविड-19 महामारी के कारण एशिया कप टी20 के रद्द होने की घोषणा की जिसका आयोजन सितंबर में किया जाना था.
एशिया कप में चैंपियन बनी भारतीय टीम अब वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज में हिस्सा लेगी. पहला टेस्ट 4 अक्टूबर से राजकोट में खेला जाना है. सीरीज में भारतीय टीम का नेतृत्व विराट कोहली ही करेंगे. सीरीज के लिए ओपनर शिखर धवन और मुरली विजय भारतीय टेस्ट टीम में स्थान नहीं बना पाए. उनके स्थान पर युवा पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल को टीम में जगह दी गई है.
भारतीय टीम के रोहित शर्मा ने न केवल बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन किया बल्कि अपनी नेतृत्व क्षमता से भी हर किसी को प्रभावित किया. रोहित ने मुश्किल क्षणों में गजब की नेतृत्व क्षमता का परिचय देते हुए ऐसे फैसले लिए जो भारतीय टीम के लिए अच्छे साबित हुए. रोहित भले ही अपनी कप्तानी में भारत को चैंपियन बनाने में सफल रहे लेकिन पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर रमीज राजा ने बांग्लादेश के मशरफे मुर्तजा को एशिया कप-2018 का सर्वश्रेष्ठ कप्तान माना है.
फैंस को उम्मीद थी कि रोहित इस समय जिस फॉर्म में हैं, उस लिहाज से वे जरूर भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करने में सफल रहेंगे. क्रिकेटप्रेमी ही नहीं, ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भी टेस्ट टीम में रोहित शर्मा की अनदेखी पर हैरानी जताई है.
IND vs BAN: रोहित ने एशिया कप के बारे में कहा कि मुख्य बात हालात पर जीत हासल करने की थी. और मैं इस बात से खुश हूं कि हमने सभी विभागों बखूबी इस बात को अंजाम दिया. उन्होंने कहा कि यूएई में पिच धीमी थीं और हमारे स्पिनरों ने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया. फाइनल में भी बांग्लादेश की अच्छी शुरुआत के बाद स्पिनरों ने ही मैच में हमारी वापसी कराई
IND vs BAN Final: फाइनल मुकाबले से पहले तक धोनी प्रशंसकों के थोड़े निशाने पर थे. वजह यह थी कि फाइनल से पहले तक धोनी अपनी बैटिंग से उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे, लेकिन टूर्नामेंट के आखिरी मुकाबले में माही ने दिखाया कि उनकी चुस्ती-फुर्ती और फिटनेस पहले जैसी ही है. और वह अभी अगले कई महीनों तक भारत के लिए खासे महत्वपूर्ण हैं
IND vs BAN: लिटन दास को आउट दिया गया, तो एक बार को तो हर कोई हैरान रह गया. यहां तक कि भारतीय क्रिकेटप्रेमी भी उन्हें आउट दिए जाने पर हैरान थे क्योंकि अलग-अलग कोण से देखने पर भी इस निष्कर्ष तक पहुंचना मुश्किल था कि लिटन दास आउट थे.
रोमांचक फाइनल में बांग्लादेश को तीन विकेट से हराकर भारत सातवीं बार एशिया कप चैंपियन बन गया है. भारतीय टीम ने जीत के लिए जरूरी 223 रन का लक्ष्य 50वें ओवर की आखिरी गेंद पर हासिल किया. विजयी शॉट केदार जाधव के बल्ले से निकला. केदार 23 और कुलदीप यादव 5 रन बनाकर नाबाद रहे. मैच में हार के साथ बांग्लादेश का एशिया कप चैंपियन बनने का सपना तीसरी बार टूट गया.
IND vs BAN, Final, Asia Cup 2018: अफगानिस्तान की टीम भले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई, लेकिन अगर दिल जीतने का कोई पुरस्कार होता, तो वह इसी टम को मिलता. राशिद ने अफगानिस्तान के लिए करीब हर मैच में परफॉमरेंस दी. राशिद खेले पांच मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेदबाज हैं. इन मैचों मे 3.73 के इकॉनमी रेट निकाल राशिद ने बताया कि वह बैटिंग पिचों पर भी कितने किफायती है
दिग्गज क्रिकेटर ने कहा कि चारदिनी मैचों में लंबी पारी खेलना उन्हें दमखम और बढ़ाने में मदद करेगा. और यह बात वनडे मैचों के लिए खुद को बेहतर स्थिति में रखने में मदद करेगी. गावस्कर ने कहा कि रणजी ट्रॉफी मैचों की बड़ी पारियां उन्हें आत्मविश्वास देंगी. और उनके स्टेमिना में भी वृद्धि करेगी
IND vs BAN Final: बांग्लादेश ने पाकिस्तान को चौंकाते हुए फाइनल में जगह बनाई थी. ऐसे में उनकी नजरें आखिरी टक्कर में उलफेटर कर भारत को चौंकने पर टिकी होंगी बहरहाल, इस एशिया कप में नया इतिहास लिखे जाने का विकल्प पूरी तरह से खुला हुआ है. कई पहलू भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले इस फाइनल को रोचक बना रहे हैं.
सरफराज अहमद के नेतृत्व वाली पाकिस्तान टीम की इस हार से उन क्रिकेटप्रेमियों को भी गहरी निराशा हुई है जो टूर्नामेंट का फाइनल परंपरागत प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच होने की उम्मीद लगाए थे. पूरे टूर्नामेंट में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन बेहद कमजोर रहा और भारत के खिलाफ टीम को दोनों मैचों में बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा.
बांग्लादेश ने जिस तरह कल पाकिस्तान को हराकर फाइनल में स्थान बनाया है, उससे टीम के हौसले बुलंद हैं. बांग्लादेश को इस मैच में मुशफिकुर रहीम से एक और बेहतरीन पारी की उम्मीद होगी. गेंदबाजी में मुस्तफिजुर भारतीय बल्लेबाजों के लिए मुश्किल का सबब बन सकते हैं. बांग्लादेश को फाइनल में जीत हासिल करने के लिए अच्छे प्रदर्शन के साथ-साथ भाग्य के साथ की भी जरूरत होगी.
दोनों टीमों की तुलना करें तो भारतीय टीम रिकॉर्ड सातवीं बार खिताब जीतने का प्रबल दावेदार है. दूसरी ओर, बांग्लादेश को उम्मीद होगी कि खिताबी मुकाबले में तीसरी बार भाग्य उसका साथ देगा.