विज्ञापन
This Article is From Jan 21, 2012

ऑस्ट्रेलियन ओपन : जोकोविक, मरे, क्वितोवा अंतिम-16 में, भारतीय जीते

विश्व के शीर्ष वरीयता प्राप्त सर्बियाई टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक, मौजूदा विम्बलडन चैम्पियन चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा और अमेरिका की सेरेना विलियम्स का ऑस्ट्रेलियन ओपन में विजय अभियान जारी है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मेलबर्न: विश्व के शीर्ष वरीयता प्राप्त सर्बियाई टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक, मौजूदा विम्बलडन चैम्पियन चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा और अमेरिका की सेरेना विलियम्स का ऑस्ट्रेलियन ओपन में विजय अभियान जारी है। भारतीय खिलाड़ी भी युगल में आगे बढ़ने में सफल रहे।

टूर्नामेंट की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, वर्ष 2011 में तीन ग्रैंड स्लैम जीत चुके मौजूदा चैम्पियन जोकोविक ने शनिवार को खेले गए एकल स्पर्धा के तीसरे दौर के मुकाबले में फ्रांस के निकोलस माहुत को 6-0, 6-1, 6-1 से पराजित किया।

जोकोविक का अगले दौर में सामना ऑस्ट्रेलिया के लेटिन हेविट से होगा, जिन्होंने कनाडा के माइलोस राओनिक और 4-6, 6-3, 7-6, 6-3 से हराया।

पांचवीं वरीयता प्राप्त स्पेन के डेविड फेरर ने अर्जेटीना के जुआन इगनासियो चेला को 7-5, 6-2, 6-1 से शिकस्त दी। अंतिम-16 दौर में फेरर का सामना फ्रांस के रिचर्ड गास्क्वेट से होगा। गास्क्वेट ने नौवीं वरीयता प्राप्त सर्बिया के जांको टिप्सारेविच को 6-3, 6-3, 6-1 से पराजित किया।

छठी वरीयता प्राप्त जो-विल्फ्रेड त्सोंग ने पुर्तगाल के फ्रेडेरिको गिल को 6-2, 6-2 6-2 से पराजित किया। अगले दौर में त्सोंग का सामना जापान के केई निशिकोरी से होगा। निशिकोरी ने फ्रांस के जूलियन बेनेतू को एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में 4-6, 7-6(7-3), 7-6(7-4), 6-3 से पराजित किया।

14वीं वरीयता प्राप्त गाएल मोनफिल्स को तीसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा। मोनफिल्स को कजाकिस्तान के मिखाइल कुकुशकीन ने 6-2, 7-5, 5-7, 1-6, 6-4 से हराया।

चौथे वरीयता प्राप्त ब्रिटेन के एंडी मरे चौथे दौर में कजाकिस्तान के मिखाइल कुकुशकीन से भिड़ेंगे। मरे ने तीसरे दौर में फ्रांसके माइकल लोर्डा को 6-4, 6-2, 6-0 से हराया जबकि कुकुशकीन ने फ्रांस के 14वीं वरीयता प्राप्त गाएल मोनफिल्स को 6-2, 7-5, 5-7, 1-6, 6-4 से मात दी।

महिलाओं के एकल वर्ग में दूसरी वरीयता प्राप्त क्वितोवा और रूस की मारिया किरिलेंको के बीच तीसरे दौर का मुकाबला खेला जाना था। पैर में चोट के कारण किरिलेंको मुकाबले को बीच में ही छोड़कर रिटायर्ड हर्ट हो गईं।

किरिलेंको जब रिटायर्ड हर्ट हुईं उस समय वह पहला सेट 0-6 से हार चुकी थीं जबकि दूसरे सेट में वह 0-1 से पीछे थीं। इस प्रकार क्वितोवा आसानी के साथ चौथे दौर में पहुंच गईं।

अगले दौर में क्वितोवा का सामना पूर्व फ्रेंच ओपन चैम्पियन एना इवानोविच से होगा। इवानोविच ने अमेरिका की वानिया किंग को 6-3, 6-4 से हराया।

चौथी वरीयता प्राप्त शारापोवा ने जर्मनी की अंगलिक केरबर को 6-1, 6-2 से पराजित किया। चौथे दौर के मुकाबले में शारापोवा का सामना जर्मनी की सबिने लिसिकी से होगा। लिसिकी ने रूस की स्वेतलाना कुज्नेतसोवा को 2-6, 6-4, 6-2 से शिकस्त दी।

12वीं वरीयता प्राप्त सेरेना ने हंगरी की ग्रेटा अर्न को 6-1, 6-1 से पराजित किया। सेरेना का अगले दौर में सामना रूस की एकटेरिना मकारोवा से होगा। मकारोवा ने हमवतन और सातवीं वरीयता प्राप्त वेरा ज्वोनारेवा को 7-6(9-7), 6-1 से शिकस्त दी। नौवीं वरीयता प्राप्त फ्रांस की मरियन बर्तोली को चीन की जी झेंग ने 6-3, 6-3 से हराया।

युगल वर्ग के दूसरे दौर के मुकाबले में भारत की सानिया मिर्जा और रूस की एलेना वेस्नीना की जोड़ी ने चेक गणराज्य की इबा बिर्नेरोवा और इटली की अल्बर्टा ब्रियांती की जोड़ी को 7-5, 7-5 से हराया।

अगले दौर में सानिया और वेस्नीना की जोड़ी का सामना ऑस्ट्रेलिया की जर्मिला गजदोसोवा और अमेरिका की बेथानी माटेक-सेंड्स की जोड़ी से होगा। गजदोसोवा और सेंड्स की जोड़ी ने स्लोवाकिया की डोमिनिका सिबुल्कोवा और अमेरिका की जिल्ल क्रेयबस की जोड़ी को 5-7, 6-3, 6-3 से पराजित किया।

भारत के महेश भूपति और रोहन बोपन्ना की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने युगल वर्ग के दूसरे दौर के मुकाबले में आस्ट्रेलिया की कासर्टन बॉल और फिलीपींस के ट्रीट कोनरार्ड हुए की जोड़ी को 6-2, 6-2 से शिकस्त दी।

भूपति और बोपन्ना की जोड़ी का अगले दौर में सामना अमेरिका के स्कॉट लिप्सकी और इजरायल के एंडी राम की 13वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी से होगा। इस जोड़ी ने स्लोवाकिया के मिखाइल मातिनेक और ब्राजील के आंद्र सा को 5-7, 6-3, 6-2 से हराया।

लिएंडर पेस और वेस्नीना की पांचवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने मिश्रित युगल के पहले दौर के मुकाबले में रूस की अनास्तासिया पावल्यूचेंकोवा और बेलारूस के मैक्स मिर्नी की जोड़ी को 6-2, 7-5 से हराया।

पेस और वेस्नीना का अगले दौर में सामना रूस की नादिया पेत्रोवा और ब्राजील के मार्सेलो मेलो तथा चीनी ताइपे की सू-वेई सीह और पोलैंड के मार्सिन मैतकोवस्की के बीच खेले जाने वाले मुकाबले की विजेता जोड़ी से होगा।

भारत के डेविस कप टीम के सदस्य बोपन्ना और अमेरिका की लिजा रेमंड की जोड़ी भी दूसरे दौर में पहुंच गई है। इस जोड़ी ने कजाकिस्तान की गेलिना वोस्कोवोएवा और ऑस्ट्रिया के आंद्रेस पेया को 6-1, 6-0 से हराया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऑस्ट्रेलियन ओपन, जोकोविक, मरे, क्वितोवा, Australian Open
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com