विज्ञापन
This Article is From Aug 24, 2016

सलमान को ब्रांड एंबेसडर बनाने का विरोध भारी पड़ा, 'भाई के फैंस' के निशाने पर योगेश्‍वर दत्त..

सलमान को ब्रांड एंबेसडर बनाने का विरोध भारी पड़ा, 'भाई के फैंस' के निशाने पर योगेश्‍वर दत्त..
भारतीय पहलवान योगेश्‍वर दत्त (फाइल फोटो)
  • रियो में अपना पहला ही मुकाबला हार गए थे योगेश्‍वर दत्त
  • उनका यूं बाहर होना देश के लिए झटके से कम नहीं था
  • सलमान को ब्रांड एंबेसडर बनाने के खिलाफ थे योगेश्‍वर
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली: रियो ओलिंपिक-2016  में पहला ही मुकाबला हारने वाले योगेश्‍वर दत्त, बॉलीवुड स्‍टार सलमान खान के प्रशंसकों के निशाने पर हैं. लंदन ओलिंपिक के ब्रॉन्‍ज मेडलिस्‍ट योगेश्‍वर को रियो में भारत के लिए मेडल का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन वे अपना पहला ही मुकाबला मंगोलियाई के रेसलर से हार गए. योगेश्‍वर का ओलिंपिक से इस तरह बाहर होना उनके फैंस और भारतीय खेलप्रेमियों के लिए बड़े झटके से कम नहीं था. हार और जीत, किसी भी खेल का हिस्‍सा होती है, लेकिन योगेश्‍वर की इस हार पर कुछ लोग सोशल मीडिया पर उन पर चुटकी लेने से नहीं चूके.

सोशल मीडिया पर योगेश्‍वर के खिलाफ जो टिप्‍पणी की गई हैं, उनमें से ज्‍यादातर में बॉलीवुड स्‍टार सलमान खान का जिक्र है. इससे संकेत मिलता है कि ये ट्वटिर यूजर सलमान के फैन हैं. गौरतलब है कि सलमान खान को जब रियो ओलिंपिक के लिए भारतीय दल का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया था तो योगेश्‍वर ने इसका विरोध किया था. उन्‍होंने ट्वीट के जरिये कहा था कि देश में पीटी उषा, मिल्खा सिंह जैसे बड़े स्‍टार हैं जिन्‍होंने देश के लिए सम्‍मान अर्जित किया, इस एंबेसडर ने खेल के क्षेत्र में क्‍या किया.

 लगता तो यही है कि रियो में योगेश्‍वर के कमजोर प्रदर्शन को सलमान के कुछ फैंस इस खास भारतीय पहलवान पर निशाना साधने का मौका मान रहे हैं. वैसे इतना तय है कि योगेश्‍वर के खिलाफ निशाना साधते हुए जिस असभ्‍य भाषा का उपयोग किया गया है, वह निंदनीय है. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, लगता है कि योगेश्‍वर इस मुकाबले के लिए तैयार ही नहीं थे. दिनभर सलमान-सलमान करेंगे तो मेडल कौन तेरा....... लाएगा. डालते हैं ऐसे ही कुछ अन्‍य ट्वीटस पर नजर...गौरतलब है कि सलमान को ब्रांड एंबेसडर बनाने के विरोध में योगेश्‍वर ने अप्रैल में यह ट्वीट किया था..

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रियो ओलिंपिक, रियो ओलिंपिक 2016, योगेश्‍वर दत्त, सलमान खान, ब्रांड एंबेसडर, फैंस, सोशल मीडिया, Rio Olympics, Rio Olympics 2016, Yogeshwar Dutt, Salman Khan, Brand Ambassador, Fans, Social Media
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com