सानिया मिर्जा विश्व रैंकिंग में एक पायदान नीचे खिसक गई। सानिया डब्ल्यूटीए की ताजा रैंकिंग में 647 रेटिंग अंक के साथ 106वें स्थान पर हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ऑस्ट्रेलियाई ओपन से पहले जारी की गई विश्व रैंकिंग में एक पायदान नीचे खिसक गई जबकि पेस और भूपति दोनों के अलग होने के कारण उनकी टीमों की रैंकिंग पर भी विपरीत प्रभाव पड़ा है। सानिया डब्ल्यूटीए की ताजा रैंकिंग में 647 रेटिंग अंक के साथ 106वें स्थान पर हैं। युगल में हालांकि वह पहले की तरह 11वें स्थान पर बनी हुई हैं।
उधर, पुरुषों की एटीपी रैंकिंग में सोमदेव देववर्मन 86वीं रैंकिंग पर काबिज हैं। सोमदेव ऑस्ट्रेलियाई ओपन में नहीं खेल रहे जिसका आगे उनकी रैंकिंग पर असर पड़ने की संभावना है। पेस, भूपति और रोहन बोपन्ना युगल रैंकिंग में क्रमश: सातवें, आठवें और 11वें नंबर पर बने हुए हैं लेकिन युगल टीम रैंकिंग में वह नीचे खिसके हैं। पेस और उनके नए जोड़ीदार जांको टिपसारेविच टीम रैंकिंग में एक पायदान नीचे तीसरे जबकि भूपति और बोपन्ना की जोड़ी चार पायदान नीचे 11वें स्थान पर खिसक गई है।
उधर, पुरुषों की एटीपी रैंकिंग में सोमदेव देववर्मन 86वीं रैंकिंग पर काबिज हैं। सोमदेव ऑस्ट्रेलियाई ओपन में नहीं खेल रहे जिसका आगे उनकी रैंकिंग पर असर पड़ने की संभावना है। पेस, भूपति और रोहन बोपन्ना युगल रैंकिंग में क्रमश: सातवें, आठवें और 11वें नंबर पर बने हुए हैं लेकिन युगल टीम रैंकिंग में वह नीचे खिसके हैं। पेस और उनके नए जोड़ीदार जांको टिपसारेविच टीम रैंकिंग में एक पायदान नीचे तीसरे जबकि भूपति और बोपन्ना की जोड़ी चार पायदान नीचे 11वें स्थान पर खिसक गई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं