विंबलडन में आठवीं वरीयता के साथ उतरी महेश भूपति और जूलियन नोल्स की भारतीय-ऑस्ट्रियन जोड़ी ने लियोनाडरे मेयर तथा एल्बर्ट रामोस की गैर वरीय अर्जेंटीनी-स्पेनिश जोड़ी को हराकर पुरुष युगल वर्ग में दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन:
विंबलडन में आठवीं वरीयता के साथ उतरी महेश भूपति और जूलियन नोल्स की भारतीय-ऑस्ट्रियन जोड़ी ने लियोनाडरे मेयर तथा एल्बर्ट रामोस की गैर वरीय अर्जेंटीनी-स्पेनिश जोड़ी को हराकर पुरुष युगल वर्ग में दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया।
भूपति-नोल्स की जोड़ी ने दो घंटे 37 मिनट में 6-2, 6-7(5), 6-4, 6-2 से जीत दर्ज की।
भारतीय-ऑस्ट्रियाई जोड़ी ने अपने प्रतिद्वंद्वियों की सर्विस पहले सेट के छठे गेम में तोड़ी। पहला सेट आठवीं वरीय जोड़ी ने 37 मिनट में जीत लिया।
दूसरे सेट में भूपति-नोल्स की जोड़ी को टाइब्रेकर में सेट गंवाना पड़ा। भूपति-नोल्स की जोड़ी को तीसरे सेट में मेयर-रामोस की जोड़ी पर जीत दर्ज करने के लिए चार ब्रेक पॉइंट लेने पड़े।
चौथे और निर्णायक सेट में भूपति-नोल्स की जोड़ी फिर से अपनी रौ में लौटी तथा अपना सर्विस गेम उन्होंने बिना कोई अंक गंवाए जीत लिया और आखिर में सेट पर कब्जा करके मैच को अपने नाम कर लिया।
टूर्नामेंट के दूसरे दौर में भूपति-नोल्स का मुकाबला अब निकोलस मोनरो तथा सिमोन स्टैड्लर की अमेरिकी-जर्मन जोड़ी से होगा। स्टैड्लर तथा मोनरो की जोड़ी पहले दौर के मुकाबले में दूसरी भारतीय जोड़ी द्विज शरन तथा पूरब राजा को हराकर दूसरे दौर में पहुंची है।
भूपति-नोल्स की जोड़ी ने दो घंटे 37 मिनट में 6-2, 6-7(5), 6-4, 6-2 से जीत दर्ज की।
भारतीय-ऑस्ट्रियाई जोड़ी ने अपने प्रतिद्वंद्वियों की सर्विस पहले सेट के छठे गेम में तोड़ी। पहला सेट आठवीं वरीय जोड़ी ने 37 मिनट में जीत लिया।
दूसरे सेट में भूपति-नोल्स की जोड़ी को टाइब्रेकर में सेट गंवाना पड़ा। भूपति-नोल्स की जोड़ी को तीसरे सेट में मेयर-रामोस की जोड़ी पर जीत दर्ज करने के लिए चार ब्रेक पॉइंट लेने पड़े।
चौथे और निर्णायक सेट में भूपति-नोल्स की जोड़ी फिर से अपनी रौ में लौटी तथा अपना सर्विस गेम उन्होंने बिना कोई अंक गंवाए जीत लिया और आखिर में सेट पर कब्जा करके मैच को अपने नाम कर लिया।
टूर्नामेंट के दूसरे दौर में भूपति-नोल्स का मुकाबला अब निकोलस मोनरो तथा सिमोन स्टैड्लर की अमेरिकी-जर्मन जोड़ी से होगा। स्टैड्लर तथा मोनरो की जोड़ी पहले दौर के मुकाबले में दूसरी भारतीय जोड़ी द्विज शरन तथा पूरब राजा को हराकर दूसरे दौर में पहुंची है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं