भारतीय महिला निशानेबाजों ने एशियाई शूटिंग चैम्पियनशिप में दो स्वर्ण पदक अपनी झोली में डाले लेकिन प्रतियोगिता के चौथे दिन भी भारत को कोई ओलिंपिक कोटा नहीं मिल सका।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
दोहा:
भारतीय महिला निशानेबाजों ने एशियाई शूटिंग चैम्पियनशिप में दो स्वर्ण पदक अपनी झोली में डाले लेकिन प्रतियोगिता के चौथे दिन भी भारत को कोई ओलिंपिक कोटा नहीं मिल सका।
अनुराज सिंह, श्वेता चौधरी और हिना सिद्धू की भारतीय महिला एयर पिस्टल टीम ने चीन की मजबूत टीम को एक अंक से पछाड़ते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। अनुराज इस स्पर्धा में भारत के लिए कोटा हासिल कर चुकी हैं।
अनुभवी राज कुमारी ने दिन का दूसरा स्वर्ण 50 मी महिला प्रोन स्पर्धा में आसानी से प्राप्त किया। एशियाई चैम्पियनशिप में प्रोन स्पर्धा में यह भारत का पहला सोने का तमगा था।
भारतीय महिला एयर पिस्टल टीम के लिए यह चीन से बदला चुकता करना था क्योंकि ग्वांग्झू एशियाई खेलों में उन्हें महज एक अंक से स्वर्ण पदक गंवाना पड़ा था।
अनुराज ने क्वालीफिकेशन ने 400 में से 383 और श्वेता ने भी इतना ही स्कोर बनाया लेकिन हिना सिद्धू ने 95, 96, 98 और 92 से 381 का स्कोर बनाया।
अनुराज सिंह, श्वेता चौधरी और हिना सिद्धू की भारतीय महिला एयर पिस्टल टीम ने चीन की मजबूत टीम को एक अंक से पछाड़ते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। अनुराज इस स्पर्धा में भारत के लिए कोटा हासिल कर चुकी हैं।
अनुभवी राज कुमारी ने दिन का दूसरा स्वर्ण 50 मी महिला प्रोन स्पर्धा में आसानी से प्राप्त किया। एशियाई चैम्पियनशिप में प्रोन स्पर्धा में यह भारत का पहला सोने का तमगा था।
भारतीय महिला एयर पिस्टल टीम के लिए यह चीन से बदला चुकता करना था क्योंकि ग्वांग्झू एशियाई खेलों में उन्हें महज एक अंक से स्वर्ण पदक गंवाना पड़ा था।
अनुराज ने क्वालीफिकेशन ने 400 में से 383 और श्वेता ने भी इतना ही स्कोर बनाया लेकिन हिना सिद्धू ने 95, 96, 98 और 92 से 381 का स्कोर बनाया।