विज्ञापन
This Article is From Aug 12, 2016

रियो ओलिंपिक में भारतीय गोल्फरों की खराब शुरुआत

रियो ओलिंपिक में भारतीय गोल्फरों की खराब शुरुआत
एसएसपी चौरसिया (फाइल फोटो)
रियो डि जिनेरियो: भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी और एसएसपी चौरसिया की रियो ओलिंपिक गोल्फ प्रतियोगिता के पहले दिन अच्छी शुरुआत नहीं रही और उन्होंने क्रमश: तीन ओवर 74 और इवन पार 71 का स्कोर बनाया.पहले दिन के खेल के बाद एशियाई टूर में नंबर एक लाहिड़ी संयुक्त 49वें और इंडिया ओपन विजेता चौरसिया संयुक्त 27वें स्थान पर हैं.

गोल्फ की ओलिंपिक में 112 साल बाद वापसी हुई है.लाहिड़ी ने पांच बोगी की और इस बीच केवल दो बर्डी बनाई, जबकि चौरसिया ने चार बर्डी बनाई, लेकिन साथ ही चार बोगी भी की.इन दोनों को आलिंपिक गोल्फ कोर्स से सामंजस्य बिठाने में दिक्कत आई।

ऑस्ट्रेलिया के मार्कस फ्रेजर ने आठ अंडर 63 का कार्ड बनाया और वह शीर्ष पर चल रहे हैं.उनके बाद कनाडा के ग्राहम डेलेट (66) और थामस पीटर्स (67) का नंबर आता है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रियो ओलिंपिक 2016, रियो ओलिंपिक, गोल्फ, भारतीय गोल्फर, अनिर्बान लाहिड़ी, एसएसपी चौरसिया, Rio Olympics 2016, Rio Olympic, Golf, Indian Golfer, Anirban Lahiri
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com