स्विस टेनिस स्टार रोजर फेडरर. (फाइल फोटो)
रोटरडम:
स्विस टेनिस स्टार रोजर फेडरर रोटरडम टूर्नामेंट के जरिये विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचना चाहते हैं. अगर फेडरर इस टूर्नामेंट से टॉप पर पहुंच जाएंगे तो वह ऐसा करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन जाएंगे. 36 साल के फेडरर को नंबर वन की रैंकिंग फिर हासिल करने के लिए यहां सेमीफाइनल तक पहुंचना होगा. इसके लिए उन्हें क्वार्टर फाइनल में स्टेन वावरिंका को हराना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें : ATP Ranking: राफेल नडाल की बादशाहत बरकरार, बच पाएंगे फेडरर से?
हाल ही में ऑस्ट्रेलियन ओपन के जरिये 20वां ग्रैंडस्लैम जीतने वाले फेडरर ने कहा, 'मैं फिर वहां पहुंचना चाहूंगा, लेकिन स्टेन के खिलाफ यह ग्रैंडस्लैम फाइनल से कम नहीं होगा. यह बड़ा मैच होगा.' उन्होंने कहा, 'मैं फिर से नंबर वन तक पहुंचना चाहता हूं और इसी सप्ताह. हालांकि यह उतना आसान नहीं है.'
VIDEO : सिलिक की चोट के चलते फेडरर को मिली आसान जीत
इस बीच तीसरी वरीयता प्राप्त अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने स्पेन के डेविड फेरर को 6-4, 6-3 से शिकस्त दी.
मौजूदा एटीपी रैंकिंग
1. राफेल नडाल (स्पेन)
2. रोजर फेडरर (स्विट्जरलैंड)
3. मारिन सिलिक (क्रोएशिया)
4. अलेक्जेंडर ज्वेरेव (जर्मनी)
5. ग्रिगोर दिमित्रोव (बुल्गारिया)
6. डोमिनिक थीम (ऑस्ट्रिया)
7. डेविड गॉफिन (बेल्जियम)
8. जैक सॉक (अमेरिका)
9. जुआन मार्टिन डेल पोटरो (अजेर्टीना)
10. पाब्लो कारेर्नो बुस्ता (स्पेन)
यह भी पढ़ें : ATP Ranking: राफेल नडाल की बादशाहत बरकरार, बच पाएंगे फेडरर से?
हाल ही में ऑस्ट्रेलियन ओपन के जरिये 20वां ग्रैंडस्लैम जीतने वाले फेडरर ने कहा, 'मैं फिर वहां पहुंचना चाहूंगा, लेकिन स्टेन के खिलाफ यह ग्रैंडस्लैम फाइनल से कम नहीं होगा. यह बड़ा मैच होगा.' उन्होंने कहा, 'मैं फिर से नंबर वन तक पहुंचना चाहता हूं और इसी सप्ताह. हालांकि यह उतना आसान नहीं है.'
VIDEO : सिलिक की चोट के चलते फेडरर को मिली आसान जीत
इस बीच तीसरी वरीयता प्राप्त अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने स्पेन के डेविड फेरर को 6-4, 6-3 से शिकस्त दी.
मौजूदा एटीपी रैंकिंग
1. राफेल नडाल (स्पेन)
2. रोजर फेडरर (स्विट्जरलैंड)
3. मारिन सिलिक (क्रोएशिया)
4. अलेक्जेंडर ज्वेरेव (जर्मनी)
5. ग्रिगोर दिमित्रोव (बुल्गारिया)
6. डोमिनिक थीम (ऑस्ट्रिया)
7. डेविड गॉफिन (बेल्जियम)
8. जैक सॉक (अमेरिका)
9. जुआन मार्टिन डेल पोटरो (अजेर्टीना)
10. पाब्लो कारेर्नो बुस्ता (स्पेन)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं