विज्ञापन
This Article is From Oct 25, 2017

राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप : शिव थापा और देवेंद्रो पहले दौर के मुकाबले जीते

विश्व चैंपियनशिप के पूर्व कांस्य पदक विजेता और एशियाई चैंपियनशिप के तीन बार के पदक विजेता शिव ने लाइटवेट (60 किग्रा) वर्ग के पहले दौर में त्रिपुरा के नवीन कुमार को हराया.

राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप : शिव थापा और देवेंद्रो पहले दौर के मुकाबले जीते
भारतीय मुक्केबाज शिव थापा.
  • शिव ने पहले दौर में त्रिपुरा के नवीन कुमार को हराया
  • देवेंद्रो ने अरुणाचल प्रदेश के कुमार बेयोंग को शिकस्त दी
  • देवेंद्रो को बाउट के दौरान आंख के ऊपर कट भी लगा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
विशाखापट्टनम: शिव थापा और एल देवेंद्रो सिंह ने राष्ट्रीय पुरुष मुक्केबाजी चैंपियनशिप में जीत के साथ शुरुआत करते हुए दूसरे दौर में जगह बनाई. विश्व चैंपियनशिप के पूर्व कांस्य पदक विजेता और एशियाई चैंपियनशिप के तीन बार के पदक विजेता शिव ने लाइटवेट (60 किग्रा) वर्ग के पहले दौर में त्रिपुरा के नवीन कुमार को हराया. शिव ने पिछले टूर्नामेंट में भी असम के लिए स्वर्ण पदक जीता था.

यह भी पढ़ें : विजेंदर सिंह को उम्‍मीद, विश्‍व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में इस बार एक से ज्‍यादा पदक जीतेगा भारत

राष्ट्रमंडल खेल और एशियाई चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता देवेंद्रो ने फ्लाइवेट (52 किग्रा) वर्ग के पहले दौर में अरुणाचल प्रदेश के कुमार बेयोंग को हराया. पिछले टूर्नामेंट में अपने राज्य मणिपुर के लिए रजत पदक जीतने वाले देवेंद्रो को बाउट के दौरान आंख के ऊपर कट भी लगा.

VIDEO: भारतीय मुक्केबाज़ों ने जीते 7 मेडल


किंग्स कप के तीन बार के स्वर्ण पदक विजेता रेलवे खेल संवर्द्धन बोर्ड (आरएसपीबी) के के श्याम कुमार ने लाइट फ्लाइवेट वर्ग (49 किग्रा) के पहले दौर में मणिपुर के एचपी कुमार मेइतेई को हराया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com