स्पेन के राफेल नडाल, स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर, चेक गणराज्य के टॉमस बेरड्रिक और अमेरिका के मार्डी फिश ने वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में शानदार शुरुआत की।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मेलबर्न:
विश्व के दूसरी वरीयता प्राप्त स्पेन के राफेल नडाल, 16 बार के ग्रैंड स्लैम चैम्पियन स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर, चेक गणराज्य के टॉमस बेरड्रिक और अमेरिका के मार्डी फिश ने वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में शानदार शुरुआत की है।
दूसरी ओर, भारत की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त महिला खिलाड़ी सानिया मिर्जा को एकल के पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा है।
उधर, महिला वर्ग के एकल मुकाबलों में विश्व की छठी वरीयता प्राप्त चीन की ली ना और पोलैंड की एगनेस्का रद्वांस्का भी अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में प्रवेश कर गई हैं।
टूर्नामेंट की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, सोमवार को खेले गए पुरुषों के एकल वर्ग के पहले दौर के मुकाबले में नडाल ने अमेरिका के क्वालीफायर खिलाड़ी एलेक्स कुज्नेतसोव को सीधे सेटों में 6-4, 6-1, 6-1 से पराजित किया।
विश्व के पूर्व शीर्ष वरीयता प्राप्त फेडरर ने रूस के क्वालीफायर खिलाड़ी एलेक्जेंद्र कुर्दयावतसेव को 7-5, 6-2, 6-2 से हराया। अगले दौर में फेडरर का सामना जर्मनी के टॉमी हास से होगा। हास ने पहले दौर के मुकाबले में अमेरिका के डेनिस कुडला को 7-6, 3-6, 6-0, 7-5 से शिकस्त दी।
महिलाओं के एकल वर्ग के पहले दौर के मुकाबले में बुल्गारिया की खिलाड़ी स्वेताना पिरोनकोवा ने सानिया को 6-4, 6-2 से पराजित किया।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को जारी ताजा महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) की विश्व वरीयता एकल क्रम में सानिया को एक पायदान का नुकसान हुआ है। एकल क्रम में सानिया अब 106वें स्थान पर पहुंच गई हैं।
विश्व के सातवीं वरीयता प्राप्त बेरड्रिक ने स्पेन के अल्बर्ट रामोस को 7-5, 4-6, 6-2, 6-3 से शिकस्त दी जबकि विश्व के आठवीं वरीयता प्राप्त अमेरिका के मार्डी फिश ने लक्जमबर्ग के जाइल्स मूलर को 6-4, 6-4, 6-2 से पराजित किया।
विश्व के 10वीं वरीयता प्राप्त स्पेनिश खिलाड़ी निकोलस अल्माग्रो ने पोलैंड के लुकास कुबोत को 1-6, 7-5, 6-3, 7-5 से हराया जबकि अर्जेटीना के जुआन मार्टिन डेल पोटरो ने फ्रांस के एड्रियान मनारिनो को 2-6, 6-1, 7-5, 6-4 से शिकस्त दी।
विश्व के 19वीं वरीयता प्राप्त फेलिसियानो लोपेज ने अर्जेटीना के लेओनाडरे मायेर को 7-6 (7-5), 6-3, 7-6 (7-2) से पराजित किया। स्विटजरलैंड के स्टानिसलास वावरिंका ने फ्रांस के बेनोइट पियरे को 6-1, 6-1, 7-5 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।
ली ना ने कजाकिस्तान की सेनिया पेरवक को 6-3, 6-1 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया जबकि विश्व की तीसरी वरीयता प्राप्त बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका ने ब्रिटेन की हीथर वॉटसन को 6-1, 6-0 से शिकस्त दी।
विश्व की आठवीं वरीयता प्राप्त रद्वांस्का ने अमेरिका की बेथानी माटेक-सेंड्स को 6-7 (10-12), 6-4, 6-2 से पराजित किया जबकि वर्ष 2010 की फ्रेंच ओपन ग्रैंड स्लैम चैम्पियन इटली की फ्रांसिस्का शियावोन ने स्पेन की लॉरा पोउस-टिओ को 6-1, 6-3 से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया।
चार बार की ग्रैंड स्लैम चैम्पियन बेल्जियम की किम क्लाइस्टर्स ने पहले दौर के मुकाबले में पुर्तगाल की मारिया जोआओ कोएहलर को 7-5, 6-1 से शिकस्त दी। क्लाइस्र्ट्स आस्ट्रेलियन ओपन की मौजूदा चैम्पियन हैं।
दूसरी ओर, इटली की फ्लाविया पेनेटा को पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा है। रूस की नीना ब्राचीकोवा ने पेनेटा को 6-3, 1-6, 6-2 से पराजित किया।
दूसरी ओर, भारत की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त महिला खिलाड़ी सानिया मिर्जा को एकल के पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा है।
उधर, महिला वर्ग के एकल मुकाबलों में विश्व की छठी वरीयता प्राप्त चीन की ली ना और पोलैंड की एगनेस्का रद्वांस्का भी अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में प्रवेश कर गई हैं।
टूर्नामेंट की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, सोमवार को खेले गए पुरुषों के एकल वर्ग के पहले दौर के मुकाबले में नडाल ने अमेरिका के क्वालीफायर खिलाड़ी एलेक्स कुज्नेतसोव को सीधे सेटों में 6-4, 6-1, 6-1 से पराजित किया।
विश्व के पूर्व शीर्ष वरीयता प्राप्त फेडरर ने रूस के क्वालीफायर खिलाड़ी एलेक्जेंद्र कुर्दयावतसेव को 7-5, 6-2, 6-2 से हराया। अगले दौर में फेडरर का सामना जर्मनी के टॉमी हास से होगा। हास ने पहले दौर के मुकाबले में अमेरिका के डेनिस कुडला को 7-6, 3-6, 6-0, 7-5 से शिकस्त दी।
महिलाओं के एकल वर्ग के पहले दौर के मुकाबले में बुल्गारिया की खिलाड़ी स्वेताना पिरोनकोवा ने सानिया को 6-4, 6-2 से पराजित किया।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को जारी ताजा महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) की विश्व वरीयता एकल क्रम में सानिया को एक पायदान का नुकसान हुआ है। एकल क्रम में सानिया अब 106वें स्थान पर पहुंच गई हैं।
विश्व के सातवीं वरीयता प्राप्त बेरड्रिक ने स्पेन के अल्बर्ट रामोस को 7-5, 4-6, 6-2, 6-3 से शिकस्त दी जबकि विश्व के आठवीं वरीयता प्राप्त अमेरिका के मार्डी फिश ने लक्जमबर्ग के जाइल्स मूलर को 6-4, 6-4, 6-2 से पराजित किया।
विश्व के 10वीं वरीयता प्राप्त स्पेनिश खिलाड़ी निकोलस अल्माग्रो ने पोलैंड के लुकास कुबोत को 1-6, 7-5, 6-3, 7-5 से हराया जबकि अर्जेटीना के जुआन मार्टिन डेल पोटरो ने फ्रांस के एड्रियान मनारिनो को 2-6, 6-1, 7-5, 6-4 से शिकस्त दी।
विश्व के 19वीं वरीयता प्राप्त फेलिसियानो लोपेज ने अर्जेटीना के लेओनाडरे मायेर को 7-6 (7-5), 6-3, 7-6 (7-2) से पराजित किया। स्विटजरलैंड के स्टानिसलास वावरिंका ने फ्रांस के बेनोइट पियरे को 6-1, 6-1, 7-5 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।
ली ना ने कजाकिस्तान की सेनिया पेरवक को 6-3, 6-1 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया जबकि विश्व की तीसरी वरीयता प्राप्त बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका ने ब्रिटेन की हीथर वॉटसन को 6-1, 6-0 से शिकस्त दी।
विश्व की आठवीं वरीयता प्राप्त रद्वांस्का ने अमेरिका की बेथानी माटेक-सेंड्स को 6-7 (10-12), 6-4, 6-2 से पराजित किया जबकि वर्ष 2010 की फ्रेंच ओपन ग्रैंड स्लैम चैम्पियन इटली की फ्रांसिस्का शियावोन ने स्पेन की लॉरा पोउस-टिओ को 6-1, 6-3 से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया।
चार बार की ग्रैंड स्लैम चैम्पियन बेल्जियम की किम क्लाइस्टर्स ने पहले दौर के मुकाबले में पुर्तगाल की मारिया जोआओ कोएहलर को 7-5, 6-1 से शिकस्त दी। क्लाइस्र्ट्स आस्ट्रेलियन ओपन की मौजूदा चैम्पियन हैं।
दूसरी ओर, इटली की फ्लाविया पेनेटा को पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा है। रूस की नीना ब्राचीकोवा ने पेनेटा को 6-3, 1-6, 6-2 से पराजित किया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं