विज्ञापन
This Article is From Oct 01, 2017

फैशन शो में डिजाइनर नीता लुल्‍ला के ड्रेस प्रदर्शित करेंगी साइना नेहवाल

देश की दिग्‍गज महिला महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल यहां एक फैशन शो में डिजाइनर नीता लुल्ला के लिए एडवार्दियान परिधान में रैंप पर उतरेंगी.

फैशन शो में डिजाइनर नीता लुल्‍ला के ड्रेस प्रदर्शित करेंगी साइना नेहवाल
साइना नेहवाल इस समय दुनिया की शीर्ष 20 महिला बैडमिंटन खिलाड़ि‍यों में शामिल हैं (फाइल फोटो)
  • एडवार्दियान परिधान में रैंप पर उतरेंगी साइना नेहवाल
  • आठ अक्‍टूबर को आयोजित होगा यह फैशन शो
  • दुनिया की टॉप20 महिला खिलाड़‍ियों में शामिल हैं साइना
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बेंगलुरू: देश की दिग्‍गज महिला महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल यहां एक फैशन शो में डिजाइनर नीता लुल्ला के लिए एडवार्दियान परिधान में रैंप पर उतरेंगी. बेंगलुरू टाइम्स फैशन वीक के ग्रैंड फिनाले में लुल्ला अपने परिधानों की सीरीज को दर्शाएंगी, जिसका आयोजन आठ अक्टूबर को होगा. नीता के परिधानों के लिए रैंप में उतरने की खुशी का इजहार करते हुए साइना ने कहा, "मैं अपनी पसंदीदा डिजाइनरों में से एक नीता लुल्ला के लिए रैंप पर उतरने के लिए बेहद उत्सुक हूं. मेरा मानना है कि वह मेरे लुक में नया बदलाव करने वाली हैं और मैं उनके इस करिश्मे को देखने के लिए उत्साहित हूं."

यह भी पढ़ें : बॉलीवुड एक्‍ट्रेस श्रद्धा कपूर सीख रही हैं साइना से बैडमिंटन के गुर, जानें क्‍यों..

पिछले तीन दशकों से फैशन जगत में काम कर रहीं राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता लुल्ला ने कहा, "मैं यह दर्शाना चाहती हूं कि कैसे दो विचारधाराएं और दो अवधारणाएं एक साथ सामने आती हैं. जैसे इस बार खेल और फैशन का है और इससे बेहतर परिधान नेहवाल के लिए नहीं हो सकता था." लुल्ला सात और आठ अक्टूबर को आयोजित होने वाले इस फैशन वीक में अपनी वैडिंग रेंज एन-प्रेट को प्रदर्शित करेंगी.

वीडियो: पीएम मोदी को साइना ने भेंट किया रैकेट
गौरतलब है कि भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ि‍यों ने इस समय विश्‍व स्‍तर पर अपने प्रदर्शन से हर किसी को हैरान किया है. दुनिया के टॉप 20 पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ि‍यों में भारत के पांच खिलाड़ी शामिल हैं. इसी तरह महिलाओं की सिंगल्‍स रैंकिंग में पीवी सिंधु और साइना नेहवाल का नाम शामिल हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com