विज्ञापन
This Article is From Jan 04, 2012

साइना, ज्वाला-अश्विनी अगले दौर में

साइना, ज्वाला-अश्विनी अगले दौर में
महिला एकल बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल सहित ज्वाला गुट्टा तथा अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी अपने-अपने मुकाबले जीतकर कोरिया ओपन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश गई हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
सियोल:

भारत की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त महिला एकल बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल सहित ज्वाला गुट्टा तथा अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी अपने-अपने मुकाबले जीतकर कोरिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश गई हैं।

बुधवार को खेले गए महिलाओं की एकल स्पर्धा के पहले दौर के मुकाबले में विश्व की चौथी वरीयता प्राप्त साइना ने स्कॉटलैंड की खिलाड़ी सुसान एगेल्सटाफ को 21-5, 21-6 से पराजित किया। साइना ने इस मुकाबले को 24 मिनट में अपने नाम किया।

महिलाओं की युगल स्पर्धा के पहले दौर में ज्वाला और अश्विनी की जोड़ी ने मलेशिया की विवियन काह मून हू और खे वेई वून की जोड़ी को 21-19, 21-18 से शिकस्त दी। ज्वाला और अश्विनी की जोड़ी ने इस मैच को 34 मिनट में जीता। पुरुषों की एकल स्पर्धा के पहले दौर में अजय जयराम का मुकाबला कोरिया के वान हू शॉन से होना था, लेकिन जयराम पहले गेम में ही रिटायर्ड हर्ट हो गए। जयराम ने जब रिटायर्ड हर्ट होकर मुकाबला छोड़ने का फैसला किया, उस समय पहले गेम में शॉन 1-0 से आगे थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Saina Nehwal, Jwala Gutta, Ashwini Ponnappa, Korea Open Badminton, साइना नेहवाल, ज्वाला गुट्टा, अश्विनी पोनप्पा, कोरिया ओपन बैडमिंटन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com