विज्ञापन
This Article is From Jan 11, 2014

सिडनी इंटरनेशनल के खिताबी मुकाबले में हारे बोपन्ना-कुरैशी

सिडनी इंटरनेशनल के खिताबी मुकाबले में हारे बोपन्ना-कुरैशी
सिडनी::

इंडो-पाक एक्सप्रेस के नाम से मशहूर रोहन बोपन्ना और ऐसाम उल हक कुरैशी की जोड़ी को एटीपी सिडनी इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में डेनियल नेस्टर और नेनाद जिमोनजिक की जोड़ी के हाथों हार का सामना करना पड़ा।

पुरुष युगल के फाइनल में दोनों जोड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली और इस दौरान किसी ने भी अपनी सर्विस नहीं गंवाई।

भारत और पाकिस्तान की दूसरी वरीय इस जोड़ी को हालांकि कनाडा और सर्बिया की गैरवरीय जोड़ी के हाथों एक घंटे और 35 निमट में 6-7, 6-7 से शिकस्त झेलनी पड़ी।

बोपन्ना और कुरैशी ने अपनी सर्विस पर पांचों ब्रेक प्वाइंट बचाए। इस बीच उन्हें सात ब्रेक प्वाइंट भी मिले, लेकिन यह जोड़ी इनमें से एक का भी फायदा नहीं उठा पाई।

बोपन्ना और कुरैशी को उप विजेता बनने पर 13,100 अमेरिकी डॉलर की कुल इनामी राशि मिली, जबकि प्रत्येक को 150 अंक मिले।

बोपन्ना और कुरैशी अब ऑस्ट्रेलियाई ओपन में अच्छे अभ्यास के साथ उतरेंगे, जहां इस जोड़ी की नजरें पहला ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने पर टिकी होंगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इंडो-पाक एक्सप्रेस, रोहन बोपन्ना, ऐसाम उल हक कुरैशी, सिडनी इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट, Indo-Pak Express, Rohan Bopanna, Sydney International, Aisam Ul Haq Qureshi, टेनिस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com