विज्ञापन
This Article is From Jan 21, 2012

फेडरर सर्वाधिक पसंदीदा टेनिस स्टार

रोजर फेडरर को ऑस्ट्रेलियन ओपन के दौरान कराए गए एक सर्वेक्षण में सबसे अधिक पसंद किया जाने वाला पुरुष टेनिस स्टार चुना गया है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मेलबर्न: अपने शानदार करियर में 16 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को ऑस्ट्रेलियन ओपन के दौरान कराए गए एक सर्वेक्षण में सबसे अधिक पसंद किया जाने वाला पुरुष टेनिस स्टार चुना गया है। मेलबर्न पार्क में जारी वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम के आयोजकों द्वारा कराए गए सर्वेक्षण में 36 फीसदी प्रशंसकों ने फेडरर को मत दिए।

फेडरर के सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी माने जाने वाले स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल को प्रशंसकों ने 33.74 फीसदी मत दिए। इस तरह नडाल प्रशंसकों की सूची में दूसरे स्थान पर रहे।

नडाल और फेडरर के बीच 374 मतों का अंतर रहा। स्पेन की डेविस कप टीम में नडाल के साथी फेलिसियानो लोपेज को 17.5 फीसदी मत मिले। सर्वेक्षण के दौरान प्रशंसकों ने कहा कि इस साल फेडरर के ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीतने की सबसे अधिक संभावना है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रोजर फेडरर, Roger Federe
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com