गोल्फर अनिर्बान लाहिरी (फाइल फोटो)
रियो डी जनेरियो:
भारतीय गोल्फर एसएसपी चौरसिया रियो ओलिंपिक के तीसरे दौर की समाप्ति के बाद संयुक्त रूप से 22वें स्थान पर हैं जबकि एक अन्य भारतीय अनिर्बान लाहिरी तीन राउंड के बाद शनिवार को संयुक्त रूप से 57वें स्थान पर हैं.
चौरसिया ने तीसरे दौर में टू अंडर 69 और लाहिरी ने फो ओवर 75 स्कोर हासिल किया. तीन दिनों में चौरसिया ने जहां टू अंडर 211 स्कोर हासिल किया है वहीं लाहिरी के खाते में नाइन ओवर 222 अंक हैं.
एक समय चौरसिया शीर्ष-15 के हकदार दिख रहे थे लेकिन दो करीबी बोगियों ने उनका काम खराब कर दिया. दूसरी ओर, लाहिरी ने 75 का स्कोर हासिल किया, जो तीन दिनों में उनका सबसे खराब स्कोर है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
चौरसिया ने तीसरे दौर में टू अंडर 69 और लाहिरी ने फो ओवर 75 स्कोर हासिल किया. तीन दिनों में चौरसिया ने जहां टू अंडर 211 स्कोर हासिल किया है वहीं लाहिरी के खाते में नाइन ओवर 222 अंक हैं.
एक समय चौरसिया शीर्ष-15 के हकदार दिख रहे थे लेकिन दो करीबी बोगियों ने उनका काम खराब कर दिया. दूसरी ओर, लाहिरी ने 75 का स्कोर हासिल किया, जो तीन दिनों में उनका सबसे खराब स्कोर है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रियो ओलिंपिक, रियो ओलंपिक 2016, गोल्फ, एसएसपी चौरसिया, अनिर्बान लाहिरी, Rio Olympic 2016, Rio Olympics, Golf, SSP Chaurasia, Anirban Lahiri