विश्व की शीर्ष वरीयता प्राप्त बेलारूस की महिला टेनिस खिलाड़ी विक्टोरिया अजारेंका डब्ल्यूटीए कतर ओपन टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की समांथा स्टोसुर से भिड़ेंगी।
                                            
                                            क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
 हमें बताएं।
                                        
                                        
                                                                                दोहा: 
                                        विश्व की शीर्ष वरीयता प्राप्त बेलारूस की महिला टेनिस खिलाड़ी विक्टोरिया अजारेंका डब्ल्यूटीए कतर ओपन टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की समांथा स्टोसुर से भिड़ेंगी।
महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, अजारेंका ने शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में पोलैंड की एगनिस्का रद्वांस्का को 6-2, 6-4 से पराजित किया।
कुल 2, 168, 400 डॉलर इनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला स्टोसुर और फ्रांस की मरियन बर्तोली के बीच खेला जाना था। पैर की मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से बर्तोली रिटायर्ड हर्ट होकर कोर्ट से बाहर चलीं गईं। बतरेली ने जब रिटायर्ड होने का फैसला किया उस समय स्टोसुर पहला सेट 6-3 से जीत चुकी थीं। इस प्रकार स्टोसुर आसानी के साथ फाइनल में प्रवेश कर गईं।
                                                                        
                                    
                                महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, अजारेंका ने शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में पोलैंड की एगनिस्का रद्वांस्का को 6-2, 6-4 से पराजित किया।
कुल 2, 168, 400 डॉलर इनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला स्टोसुर और फ्रांस की मरियन बर्तोली के बीच खेला जाना था। पैर की मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से बर्तोली रिटायर्ड हर्ट होकर कोर्ट से बाहर चलीं गईं। बतरेली ने जब रिटायर्ड होने का फैसला किया उस समय स्टोसुर पहला सेट 6-3 से जीत चुकी थीं। इस प्रकार स्टोसुर आसानी के साथ फाइनल में प्रवेश कर गईं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
