
खास बातें
- लंदन ओलिम्पिक के क्वार्टर फाइनल में खेलने वाले भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) द्वारा गुरुवार को जारी रैंकिंग में कश्यप को सातवां स्थान मिला है।
लंदन ओलिम्पिक के क्वार्टर फाइनल में खेलने वाले भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) द्वारा गुरुवार को जारी रैंकिंग में कश्यप को सातवां स्थान मिला है।
हैदराबाद के कश्यप ने एक स्थान की छलांग लगाते हुए चीन के चेन जीन को पीछे छोड़ते हुए सातवें स्थान पर कब्जा किया। वहीं, मुंबई के अजय जयराम ने एक बार फिर से 30वां स्थान हासिल किया है।
महिलाओं की एकल रैंकिंग में ओलिम्पिक कांस्य पदक विजेता सायना नेहवाल ने अपनी नंबर दो की कुर्सी को बरकरार रखा है।
पिछले साल ली को हराने वाली पीवी संधू ने एक बार फिर से 16वीं वरीयता प्राप्त की है। पहले स्थान पर ओलिम्पिक चैम्पियन चीन की ली सुरुई बराकरार हैं।
भारतीय के लगभग सभी खिलाड़ियों को 23 से 28 अप्रैल तक चलने वाले इंडिया ओपन सुपर सीरीज में हिस्सा लेना है, जहां उनके पास अपनी रैंकिंग सुधारने का मौका होगा।