दूसरे विश्व वरीय एवं टूर्नामेंट में शीर्ष वरीयता प्राप्त सर्बिया के शीर्ष टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक ने रविवार को शंघाई रोलेक्स मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो को 6-1, 3-6, 7-6 से मात देकर शंघाई मास्टर्स खिताब अपने नाम कर लिया।
पहला सेट आसानी से जीतने के बाद जोकोविक को दूसरे सेट में पोत्रो ने चौंकाते हुए 6-3 से मात दे दी। तीसरे एवं निर्णायक सेट में भी जोकोविक को जीत के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। तीसरे सेट में एक समय स्कोर 6-6 से बराबरी पर छूटने के बाद जोकोविक ने टाईब्रेकर में पोत्रो को मात दी।
छठी विश्व वरीयता प्राप्त पोत्रो ने शीर्ष वरीयता प्राप्त जोकोविक को कड़ी टक्कर दी और मैच जीतने के लिए दो घंटे 32 मिनट पसीना बहाने पर मजबूर किया।
रविवार को ही टूर्नामेंट के युगल मुकाबले में इवान डोडिग और मार्सेलो मेलो की क्रोएशियाई-ब्राजीलियाई जोड़ी ने स्पेन के डेविड मारेरो और इंग्लैंड के फर्नाडो वर्डासो की जोड़ी को मात देकर अपने करियर का पहला एटीपी खिताब जीत लिया।
डोडिग-मेलो की जोड़ी ने मारेरो-वर्डासो की जोड़ी को 7-6(2), 6-7(6), 10-2 से मात दी, और आगामी एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स में अपने प्रवेश करने की संभावनाएं जिंदा रखी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं