भारत की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल कठिन जीत के साथ मलेशिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के एकल मुकाबलों के दूसरे दौर में पहुंच गई हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कुआलालम्पुर:
भारत की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल कठिन जीत के साथ मलेशिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के एकल मुकाबलों के दूसरे दौर में पहुंच गई हैं।
विश्व की चौथी वरीयता प्राप्त सायना को बुधवार को विश्व की 20वीं वरीयता प्राप्त सिंगापुर की खिलाड़ी गुयान गू को हराने के लिए 56 मिनट तक पसीना बहाना पड़ा। सायना ने टूर्नामेंट की गैरवरीय खिलाड़ी गुयान के खिलाफ यह मैच 19-21, 21-14, 21-15 से जीता।
गुयान और सायना के बीच यह तीसरी भिड़ंत थी। सायना तीनों ही बार विजेता रही हैं। इससे पहले सायना ने 2011 के जापान ओपन और 2008 के सिंगापुर सुपर सीरीज में गुयान को पराजित किया था।
अगले दौर में सायना का सामना विश्व की 11वीं वरीयता प्राप्त चीनी ताइपे की खिलाड़ी चेंग साओ चेह के साथ होगा। चेह ने पहले दौर में हांगकांग की तेस का चान को 21-19, 21-16 से हराया। सायना और चेह के बीच यह चौथी भिड़ंत होगी। इससे पहले दो मौकों पर सायना की जीत हुई है जबकि एक बार चेह ने बाजी मारी है।
सायना के अलावा भारत की ज्वाला गुट्टा और वी.दीजू की मिश्रित युगल जोड़ी भी दूसरे दौर में प्रवेश कर गई है लेकिन रुपेश कुमार और सानावे थामस की पुरुष युगल जोड़ी तथा पुरुष एकल वर्ग में अजय जयराम को हार मिली है।
मिश्रित युगल वर्ग के पहले दौर के मुकाबले में गुट्टा और दीजू की जोड़ी ने सिंगापुर के चायुत त्रियाचार्ट और लेई याओ को 21-13, 19-21, 21-16 से हराया।
गुट्टा और दीजू की जोड़ी ने इस मुकाबले को 39 मिनट में अपने नाम किया। हाल में सम्पन्न कोरिया ओपन सुपर सीरीज में ज्वाला और दीजू की मिश्रित जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया था।
रुपेश और सानावे की जोड़ी को मलेशिया के कीन कीत कू और बूंग हियोन तांग की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने 21-14, 21-13 से हराया। यह मैच 27 मिनट चला।
अजय जयराम ने हालांकि सातवें वरीयता प्राप्त इंडोनेशियाई खिलाड़ी साइमन सांतोसो के खिलाफ जोरदार संघर्ष किया और सांतोसो को जीत के लिए 56 मिनट तक इंतजार कराया। सांतोसो ने यह मैच 9-21, 21-18, 21-16 से जीता।
विश्व की चौथी वरीयता प्राप्त सायना को बुधवार को विश्व की 20वीं वरीयता प्राप्त सिंगापुर की खिलाड़ी गुयान गू को हराने के लिए 56 मिनट तक पसीना बहाना पड़ा। सायना ने टूर्नामेंट की गैरवरीय खिलाड़ी गुयान के खिलाफ यह मैच 19-21, 21-14, 21-15 से जीता।
गुयान और सायना के बीच यह तीसरी भिड़ंत थी। सायना तीनों ही बार विजेता रही हैं। इससे पहले सायना ने 2011 के जापान ओपन और 2008 के सिंगापुर सुपर सीरीज में गुयान को पराजित किया था।
अगले दौर में सायना का सामना विश्व की 11वीं वरीयता प्राप्त चीनी ताइपे की खिलाड़ी चेंग साओ चेह के साथ होगा। चेह ने पहले दौर में हांगकांग की तेस का चान को 21-19, 21-16 से हराया। सायना और चेह के बीच यह चौथी भिड़ंत होगी। इससे पहले दो मौकों पर सायना की जीत हुई है जबकि एक बार चेह ने बाजी मारी है।
सायना के अलावा भारत की ज्वाला गुट्टा और वी.दीजू की मिश्रित युगल जोड़ी भी दूसरे दौर में प्रवेश कर गई है लेकिन रुपेश कुमार और सानावे थामस की पुरुष युगल जोड़ी तथा पुरुष एकल वर्ग में अजय जयराम को हार मिली है।
मिश्रित युगल वर्ग के पहले दौर के मुकाबले में गुट्टा और दीजू की जोड़ी ने सिंगापुर के चायुत त्रियाचार्ट और लेई याओ को 21-13, 19-21, 21-16 से हराया।
गुट्टा और दीजू की जोड़ी ने इस मुकाबले को 39 मिनट में अपने नाम किया। हाल में सम्पन्न कोरिया ओपन सुपर सीरीज में ज्वाला और दीजू की मिश्रित जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया था।
रुपेश और सानावे की जोड़ी को मलेशिया के कीन कीत कू और बूंग हियोन तांग की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने 21-14, 21-13 से हराया। यह मैच 27 मिनट चला।
अजय जयराम ने हालांकि सातवें वरीयता प्राप्त इंडोनेशियाई खिलाड़ी साइमन सांतोसो के खिलाफ जोरदार संघर्ष किया और सांतोसो को जीत के लिए 56 मिनट तक इंतजार कराया। सांतोसो ने यह मैच 9-21, 21-18, 21-16 से जीता।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं