टेनिस सितारे ने कहा कि ओलिंपिक के मिश्रित युगल में वह सानिया मिर्जा के साथ खेलेंगे या नहीं, वह नहीं जानते, और इसके लिए एटा की 'हास्यास्पद राजनीति' जिम्मेदार है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मेलबर्न:
अखिल भारतीय टेनिस संघ को आड़े हाथों लेते हुए महेश भूपति ने कहा कि उन्हें अभी तक नहीं पता कि लंदन ओलिंपिक के मिश्रित युगल में वह सानिया मिर्जा के साथ खेलेंगे या नहीं और इसके लिए एटा की ‘हास्यास्पद राजनीति’ जिम्मेदार है।
एटा ने 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों में भूपति और सानिया को साथ में नहीं उतारा जबकि उन्होंने 2009 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन मिश्रित युगल खिताब जीता था और एक बार फाइनल तक भी पहुंचे थे। यहां ऑस्ट्रेलियाई ओपन खेल रहे भूपति से पूछा गया था कि क्या ओलिंपिक में वह और सानिया साथ में खेलेंगे।
भूपति ने पत्रकारों से कहा, ‘‘हमारे संघ की राजनीति इतनी हास्यास्पद है कि अभी तक हमें नहीं पता कि हम साथ खेलेंगे या नहीं।’’ सानिया ने 2010 राष्ट्रमंडल खेलों में लिएंडर पेस के साथ खेला था और वे क्वार्टर फाइनल में हार गए थे।
भूपति ने कहा, ‘‘सानिया और मैं दो साल पहले ऑस्ट्रेलिया ओपन जीते थे। इसके बावजूद राष्ट्रमंडल खेलों में साथ नहीं खेल सके। ओलिंपिक के मामले में कोई नहीं जानता कि सानिया किसके साथ खेलेगी। ग्रैंडस्लैम में हम मिलकर जीतने की कोशिश करेंगे।’’ भूपति और सानिया यहां दक्षिण अफ्रीका की नताली ग्रांडिन और हालैंड के जीन जूलियन रोजर के खिलाफ पहला मैच खेलेंगे।
एटा ने 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों में भूपति और सानिया को साथ में नहीं उतारा जबकि उन्होंने 2009 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन मिश्रित युगल खिताब जीता था और एक बार फाइनल तक भी पहुंचे थे। यहां ऑस्ट्रेलियाई ओपन खेल रहे भूपति से पूछा गया था कि क्या ओलिंपिक में वह और सानिया साथ में खेलेंगे।
भूपति ने पत्रकारों से कहा, ‘‘हमारे संघ की राजनीति इतनी हास्यास्पद है कि अभी तक हमें नहीं पता कि हम साथ खेलेंगे या नहीं।’’ सानिया ने 2010 राष्ट्रमंडल खेलों में लिएंडर पेस के साथ खेला था और वे क्वार्टर फाइनल में हार गए थे।
भूपति ने कहा, ‘‘सानिया और मैं दो साल पहले ऑस्ट्रेलिया ओपन जीते थे। इसके बावजूद राष्ट्रमंडल खेलों में साथ नहीं खेल सके। ओलिंपिक के मामले में कोई नहीं जानता कि सानिया किसके साथ खेलेगी। ग्रैंडस्लैम में हम मिलकर जीतने की कोशिश करेंगे।’’ भूपति और सानिया यहां दक्षिण अफ्रीका की नताली ग्रांडिन और हालैंड के जीन जूलियन रोजर के खिलाफ पहला मैच खेलेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Mahesh Bhupathi On Sania Mirza, Mahesh Bhupathi, Sania Mirza, सानिया मिर्जा पर महेश भूपति, महेश भूपति, सानिया मिर्जा