विज्ञापन
This Article is From Oct 22, 2016

कबड्डी विश्व कप : भारत ने ईरान को हराकर खिताब पर किया कब्‍जा

कबड्डी विश्व कप : भारत ने ईरान को हराकर खिताब पर किया कब्‍जा
ट्रॉफी के साथ चैंपियन भारतीय टीम
  • अजय ठाकुर ने भारत का खाता खोला और फिर स्कोर 2-0 कर दिया
  • दूसरे हाफ में भारतीय टीम को बदलनी पड़ी अपनी रणनीति
  • थाईलैंड को हराकर भारत ने फाइनल में बनाई थी जगह
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
अहमदाबाद: द एरेना बाय ट्रांसस्टेरिडया में खेले गए कबड्डी विश्व कप के फाइनल में शनिवार को मेजबान भारत ने अपने कड़े प्रतिद्वंद्वी ईरान को नौ अंकों के अंतर से हरा खिताब पर कब्जा जमाया.

मौजूदा चैम्पियन भारत ने ईरान को 38-29 से मात देते हुए तीसरी बार खिताब अपने नाम किया. भारत की जीत के हीरो दिग्गज रेडर अजय ठाकुर रहे. अजय ने पहले हाफ तक पीछे चल रही भारत को लगातार सफल रेड डालते हुए न सिर्फ बारबरी दिलाई बल्कि अहम समय पर भारत को मजबूत किया. उन्होंने कुल 12 अंक हासिल किए.

भारत ने मैच की पहली रेड डाली लेकिन कप्तान अनूप कुमार खाली हाथ लौटे. अजय ठाकुर ने भारत का खाता खोला और फिर स्कोर 2-0 कर दिया. लेकिन मिराज ने अपनी टीम का खाता खोला और फिर ईरान ने बोनस अंक हासिल करते हुए 2-2 से बराबरी कर ली. यहां से कभी भारत आगे होता तो कभी ईरान. मिराज ने दो अंक लेते हुए अपनी टीम को 9-7 से आगे कर दिया था. यहां भारत ने सुपर टैकल करते हुए दो अंक हासिल कर स्कोर 10-9 कर लिया.

हालांकि ईरान ने बढ़त को कायम रखते हुए हाफ टाइम तक मेजबानों पर 18-13 की बढ़त ले ली थी. दूसरे हाफ में भारतीय टीम ने अपनी रणनीति में बदलाव किया. इस हाफ में मिराज ने एक बार फिर अपनी टीम का खाता खोला. ईरान ने 19-14 की बढ़त ले ली थी.

लेकिन अजय ठाकुर ने इस हाफ में लगातर सफल रेड डालते हुए भारत को 20-20 की बराबरी पर ला खड़ा किया. बराबरी के बाद भारत ने ईरान को ऑल आउट कर स्कोर 24-21 कर भारतीय खेमे में खुशी की लहर ला दी. यहां से भारत ने पीछे मुड़ कर नहीं देखा और 38-29 से जीत हासिल की. इसी के साथ ईरान का पहली बार भारत को मात देने का सपना टूट गया और एक बार फिर से खिताबी मुकाबले में भारत के हाथों हार झेलनी पड़ी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कबड्डी विश्व कप-2016, भारत, ईरान, कबड्डी विश्‍व कप फाइनल, भारत बना चैंपियन, India, Iran, Kabaddi World Cup 2016, Kabaddi World Cup Final, India Become Champion
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com