लंदन ओलिंपिक के उद्घाटन समारोह में भारतीय दल के मार्चपास्ट में घुसी रहस्यमयी महिला मधुरा नागेंद्र ने खेद जताते हुए कहा कि उससे परखने में गलती हो गई।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बेंगलुरु:
लंदन ओलिंपिक के उद्घाटन समारोह में भारतीय दल के मार्चपास्ट में घुसी रहस्यमयी महिला मधुरा नागेंद्र ने खेद जताते हुए कहा कि उससे परखने में गलती हो गई। मधुरा ने कहा, मुझसे परखने में गलती हो गई। मेरी हरकत से कइयों को निराशा हुई है। मुझे इसका खेद है।
उसने स्पष्ट किया कि उसने सुरक्षा घेरा नहीं तोड़ा, क्योंकि वह अनुमति से स्टेडियम के भीतर गई थी। लाल कमीज और नीली पतलून पहने मधुरा भारतीय ध्वजवाहक सुशील कुमार के साथ मार्चपास्ट में चल रही थी। उसकी अवांछित मौजूदगी से भारतीय दल नाराज हो गया था, क्योंकि किसी को पता नहीं था कि वह कौन है। उसने कहा कि उसे नहीं लगा था कि ऐसा होगा।
मधुरा ने कहा, मेरे भीतर काफी साहस है। मैं मीडिया से बचना नहीं चाहती थी। उसने कहा कि वह डांसर है और ओलिंपिक के उद्घाटन समारोह में डांस के लिए चुनी गई थी। मधुरा के पिता के नागेंद्र ने 29 जुलाई को कहा था कि उनकी बेटी का चयन उद्घाटन समारोह में डांस के लिए किया गया था। मधुरा पोस्ट ग्रेजुएट छात्रा है और बेंगलुरु के क्राइस्ट कॉलेज में पढ़ी है।
उसने स्पष्ट किया कि उसने सुरक्षा घेरा नहीं तोड़ा, क्योंकि वह अनुमति से स्टेडियम के भीतर गई थी। लाल कमीज और नीली पतलून पहने मधुरा भारतीय ध्वजवाहक सुशील कुमार के साथ मार्चपास्ट में चल रही थी। उसकी अवांछित मौजूदगी से भारतीय दल नाराज हो गया था, क्योंकि किसी को पता नहीं था कि वह कौन है। उसने कहा कि उसे नहीं लगा था कि ऐसा होगा।
मधुरा ने कहा, मेरे भीतर काफी साहस है। मैं मीडिया से बचना नहीं चाहती थी। उसने कहा कि वह डांसर है और ओलिंपिक के उद्घाटन समारोह में डांस के लिए चुनी गई थी। मधुरा के पिता के नागेंद्र ने 29 जुलाई को कहा था कि उनकी बेटी का चयन उद्घाटन समारोह में डांस के लिए किया गया था। मधुरा पोस्ट ग्रेजुएट छात्रा है और बेंगलुरु के क्राइस्ट कॉलेज में पढ़ी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
London Olympics, Opening Ceremony, Olympics 2012 Controversies, Mystery Woman, Madhura Nagendra, Mysterious Woman, लंदन ओलिंपिक, रहस्यमयी महिला, ओलिंपिक उद्घाटन समारोह, मधुरा नागेंद्र, ओलिंपिक 2012