युवा खिलाड़ी युवराज वाल्मिकी के दो गोल से भारत ने चौथे हॉकी टेस्ट में द. अफ्रीका पर 4-3 की रोमांचक जीत से पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
युवा खिलाड़ी युवराज वाल्मिकी के दो गोल से भारत ने चौथे हॉकी टेस्ट में द. अफ्रीका पर 4-3 की रोमांचक जीत से पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली।
भारत की तरफ से चारों गोल दूसरे हाफ में हुए जिसमें युवराज ने 44वें और 53वें मिनट, वीआर रघुनाथ ने 50वें और एसके उथप्पा ने 56वें मिनट में गोल किया।
वहीं द. अफ्रीका को जस्टिन रेड रास ने मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 14वें मिनट में गोल कर बढ़त दिला थी। उसकी ओर से दो गोल इयान हाले ने 54वें और ल्योड मैडसन ने 64वें मिनट में किया।
इस जीत से भारत ने पांच मैचों की श्रृंखला में 3-1 की अजेय बढ़त ले ली है। इससे पहले भारत ने द. अफ्रीका को शुरुआती दो टेस्ट में 4-0 और 2-1 से परास्त किया था लेकिन तीसरे मुकाबले में उन्हें 1-3 से हार मिली थी।
श्रृंखला का अंतिम टेस्ट एक दिन के आराम के बाद रविवार को खेला जाएगा।
भले ही इस मैच में द. अफ्रीका को हार मिली हो लेकिन उसने पहले हाफ में काफी बेहतर खेल दिखाया क्योंकि भारतीयों को उनके मजबूत डिफेंस को तोड़ने में काफी मुश्किल हो रही थी।
भारत की तरफ से चारों गोल दूसरे हाफ में हुए जिसमें युवराज ने 44वें और 53वें मिनट, वीआर रघुनाथ ने 50वें और एसके उथप्पा ने 56वें मिनट में गोल किया।
वहीं द. अफ्रीका को जस्टिन रेड रास ने मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 14वें मिनट में गोल कर बढ़त दिला थी। उसकी ओर से दो गोल इयान हाले ने 54वें और ल्योड मैडसन ने 64वें मिनट में किया।
इस जीत से भारत ने पांच मैचों की श्रृंखला में 3-1 की अजेय बढ़त ले ली है। इससे पहले भारत ने द. अफ्रीका को शुरुआती दो टेस्ट में 4-0 और 2-1 से परास्त किया था लेकिन तीसरे मुकाबले में उन्हें 1-3 से हार मिली थी।
श्रृंखला का अंतिम टेस्ट एक दिन के आराम के बाद रविवार को खेला जाएगा।
भले ही इस मैच में द. अफ्रीका को हार मिली हो लेकिन उसने पहले हाफ में काफी बेहतर खेल दिखाया क्योंकि भारतीयों को उनके मजबूत डिफेंस को तोड़ने में काफी मुश्किल हो रही थी।