फुटबॉल की प्रतीकात्मक तस्वीर
लंदन:
वेस्ट ब्रोमिवच के पूर्व मैनेजर गैरी मेगसन ने इस बार सहायक कोच के तौर पर अपने पुराने क्लब में वापसी की है. समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक क्लब की वेबसाइट पर इसकी पुष्टि की गई है.
58 साल के मेगसन ने 17 साल के बाद अपने पुराने क्लब में वापसी की है. इस बार वह डेव केम्प का स्थान लेंगे, जो हाल ही में रिटायर हुए हैं.
ये भी पढ़ें: सेनेगल फुटबॉल स्टेडियम में भगदड़ मचने से आठ लोगों की मौत
मेगसन ने 2002 में वेस्ट ब्रोम को 2002 में पहली बार इंग्लिश प्रीमियर लीग में जगह दलाई थी. यह अलग बात है कि अगले ही साल उसे रेलीगेट होना पड़ा था.
वीडियो: कश्मीर में पत्थरबाजी छोड़ लड़कियों ने अपनाई फुटबॉल
साल 2004 में वह एक बार फिर क्लब को ईपीएल में लाने में सफल हुए, लेकिन इसके बाद उन्होंने क्लब का साथ छोड़ दिया.
मेगसन अब मैनेजर टोनी पुलिस के सहायक के तौर पर काम करेंगे. अपने पुराने क्लब में आने से पहले मेगसन ने चार साल हाथोर्न्स के मैनेजर के तौर पर बिताए थे.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
58 साल के मेगसन ने 17 साल के बाद अपने पुराने क्लब में वापसी की है. इस बार वह डेव केम्प का स्थान लेंगे, जो हाल ही में रिटायर हुए हैं.
ये भी पढ़ें: सेनेगल फुटबॉल स्टेडियम में भगदड़ मचने से आठ लोगों की मौत
मेगसन ने 2002 में वेस्ट ब्रोम को 2002 में पहली बार इंग्लिश प्रीमियर लीग में जगह दलाई थी. यह अलग बात है कि अगले ही साल उसे रेलीगेट होना पड़ा था.
वीडियो: कश्मीर में पत्थरबाजी छोड़ लड़कियों ने अपनाई फुटबॉल
साल 2004 में वह एक बार फिर क्लब को ईपीएल में लाने में सफल हुए, लेकिन इसके बाद उन्होंने क्लब का साथ छोड़ दिया.
मेगसन अब मैनेजर टोनी पुलिस के सहायक के तौर पर काम करेंगे. अपने पुराने क्लब में आने से पहले मेगसन ने चार साल हाथोर्न्स के मैनेजर के तौर पर बिताए थे.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं