महेश भूपति और रोहन बोपन्ना तथा लिएंडर पेस और राडेक स्टेपानेक की जोड़ी ऑस्ट्रेलियन ओपन के पुरुषों के युगल मुकाबलों के दूसरे दौर में पहुंच गई है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मेलबर्न:
भारत के महेश भूपति और रोहन बोपन्ना तथा लिएंडर पेस और चेक गणराज्य के राडेक स्टेपानेक की जोड़ी ऑस्ट्रेलियन ओपन के पुरुषों के युगल मुकाबलों के दूसरे दौर में पहुंच गई है। पेस और स्टेपानेक की जोड़ी ने बुधवार को पहले दौर में आस्ट्रेलिया के ग्रेग जोंस और जॉन पेट्रिक स्मिथ की जोड़ी को 6-2, 6-2 से पराजित किया।
पेस और स्टेपानेक का अगले दौर में सामना इटली के साइमन बोलेली और फाबियो फोगनीनी से होगा। बोलेली और फोगनीनी ने पहले दौर में पुर्तगाल के रुई मैक्हैडो और चेक गणराज्य के लुकास रोसोई को 5-7, 6-4, 6-2 से हराया। भूपति और बोपन्ना ने पहले दौर में आस्ट्रेलिया की ही मैथ्यू एबडेन और क्रिस गुसियोन को 5-7, 6-4, 6-4 से हराया। भूपति और बोपन्ना का अगले दौर में सामना क्रोएशिया के इवो कार्लोविक तथा जर्मनी के फ्रैंक मोसेर और आस्ट्रेलिया के कार्सटेन बाल और फिलीपींस के ट्रिट हुए के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा।
पेस और स्टेपानेक का अगले दौर में सामना इटली के साइमन बोलेली और फाबियो फोगनीनी से होगा। बोलेली और फोगनीनी ने पहले दौर में पुर्तगाल के रुई मैक्हैडो और चेक गणराज्य के लुकास रोसोई को 5-7, 6-4, 6-2 से हराया। भूपति और बोपन्ना ने पहले दौर में आस्ट्रेलिया की ही मैथ्यू एबडेन और क्रिस गुसियोन को 5-7, 6-4, 6-4 से हराया। भूपति और बोपन्ना का अगले दौर में सामना क्रोएशिया के इवो कार्लोविक तथा जर्मनी के फ्रैंक मोसेर और आस्ट्रेलिया के कार्सटेन बाल और फिलीपींस के ट्रिट हुए के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Mahesh Bhupati And Rohan Bopanna In Aus Open, ऑस्ट्रेलियाई ओपन में महेश भूपति और रोहन बोपन्ना, लिएंडर पेस