भूपति और बोपन्ना ने केन स्कूप्सकी और जेवियर मालिसे को चेन्नई ओपन 2012 में हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
चेन्नई:
शीर्ष रैंकिंग वाली भारतीय जोड़ी महेश भूपति और रोहन बोपन्ना ने ब्रिटेन और बेल्जियम की जोड़ी केन स्कूप्सकी और जेवियर मालिसे को यहां एयरसेल चेन्नई ओपन 2012 में हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।
पिछले वर्ष लियेंडर पेस और भूपति के अलग होने के निर्णय के बाद भूपति ने बोपन्ना के साथ जोड़ी बनाई और पहला सेट 5-7 से हारने के बाद उन्होंने दूसरा सेट 6-3 से जीत लिया जबकि तीसरा सेट टाईब्रेकर में 10-5 से जीता।
पिछले वर्ष लियेंडर पेस और भूपति के अलग होने के निर्णय के बाद भूपति ने बोपन्ना के साथ जोड़ी बनाई और पहला सेट 5-7 से हारने के बाद उन्होंने दूसरा सेट 6-3 से जीत लिया जबकि तीसरा सेट टाईब्रेकर में 10-5 से जीता।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं