जोकोविच, मर्रे और सेरेना विलियम्स ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन के अगले दौर में जगह बना ली, लेकिन रोडिक मांसपेशियों में खिंचाव के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मेलबर्न:
नोवाक जोकोविच, एंडी मर्रे और सेरेना विलियम्स ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट में आसान जीत के साथ अगले दौर में जगह बनाई, लेकिन एंडी रोडिक मांसपेशियों में खिंचाव के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
महिला वर्ग में विंबलडन चैंपियन पेट्रा क्विटोवा बाहर होने से बाल-बाल बची। पिछले चैंपियन जोकोविच ने कोलंबिया के सैंटियागो गिराल्डो को 6-3, 6-2, 6-1 से हराया, जबकि सेरेना ने अपने करियर की 500वीं जीत दर्ज की। उन्होंने चेक गणराज्य की बारबोरा झालवोवा स्ट्रीकोवा को 6-0, 6-4 से पराजित किया।
ब्रिटेन के चौथी वरीयता प्राप्त एंडी मर्रे ने भी अपनी शानदार फॉर्म का नजारा पेश किया तथा फ्रांस के एडुआर्ड रोजर वैसलिन को दो घंटे से भी कम समय में 6-1, 6-4, 6-4 से हराया। उनका अगला मुकाबला एक अन्य फ्रांसीसी माइकल लोड्रा से होगा। हेविट अब कनाडा के मिलोस राओनिच से भिड़ेंगे। दूसरी वरीयता प्राप्त क्विटोवा को हालांकि कालरे सुरेज नवारो के खिलाफ तीन सेट तक जूझना पड़ा। उन्होंने पहला सेट आसानी से जीत लिया, लेकिन दूसरा सेट गंवाने के बाद तीसरे सेट में भी उन्हें अपनी प्रतिद्वंद्वी से कड़ी चुनौती मिली।
उधर, पूर्व चैंपियन मारिया शारापोवा ने अब तक दो मैच में केवल दो गेम गंवाए हैं। उन्होंने अमेरिका की जेमी हैम्पटन को 6-0, 6-1 से हराया। पिछले साल चार में से तीन ग्रैंडस्लैम जीतने वाले जोकोविच ने अपनी वही फार्म यहां भी बरकरार रखी है। उन्होंने आसान जीत के बाद कहा, ‘‘मैं यहां शुरुआती दौर में किसी भी प्रतिद्वंद्वी को कमजोर नहीं आंक रहा हूं। सैंटियागो ने शुरू में काफी अच्छी हिटिंग की, लेकिन मुझे पता था कि कभी न कभी उसकी लय गड़बड़ाएगी और मुझे उसी मौके का इंतजार था।’’
सेरेना ने जीत से 47 ग्रैंडस्लैम में से एक को छोड़कर बाकी सभी के तीसरे दौर में पहुंचने का अपना रिकॉर्ड बरकरार रखा। मैच के आखिर में उनके टखने में दर्द भी हुआ, लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि वह अच्छा महसूस कर रही हैं। महिला वर्ग में सर्बिया की 21वीं वरीय अन्ना इवानोविच ने हालैंड की मिशेला क्राइसेक को 6-2, 6-3 से और रूस की सातवीं वरीय वेरा जुएनरेवा ने चेक गणराज्य की लूसी हाड्रेस्का को 6-1, 7-6 से अगले दौर में प्रवेश किया, लेकिन 15वीं वरीयता प्राप्त अनस्तेसिया पावलिचेनकोवा, 25वीं वरीय काइया केनेपी और 29वीं वरीय नादिया पेत्रोवा को दूसरे दौर में ही बाहर का रास्ता देखना पड़ा।
उधर पुरुष वर्ग में स्पेन के पांचवीं वरीय डेविड फेरर को भी पांच सेट तक पसीना बहाना पड़ा। उन्होंने अमेरिका के रेयान स्वीटिंग को 6-7, 6-2, 3-6, 6-2, 6-3 से हराया। फ्रांस के छठी वरीयता प्राप्त जो विल्फ्रेंड सोंगा ने ब्राजील के रिकाडरे मेलो को 7-5, 6-4, 6-4 से, सर्बिया के नौवीं वरीय जांको टिपसारेविच ने स्पेन के 26वीं वरीय मार्सेल गैनोलर्स को 6-3, 4-6, 7-6, 6-4 से और अर्जेंटीना के जुआन इग्नेसियो चेला ने स्पेन के पाब्लो अंदुयार को 6-4, 6-4, 6-3 से पराजित किया।
गेल मोंफिल्स ने ब्राजील के थामस बेलुची और जुलियन बेनेट्यू ने जाइल्स सिमन को शिकस्त दी। कनाडा के मिलोस राओनिच ने जर्मनी के फिलिप पेट्श्नेर को 6-4 , 5-7, 6-2, 7-5 से हराया। महिला वर्ग में चीन की झेंग जेई ने इटली की वरीय रोबर्टा विंची को सीधे सेटों में हराकर उलटफेर किया। वहीं सारा इरानी ने नादिया पेत्रोवा को परास्त किया।
महिला वर्ग में विंबलडन चैंपियन पेट्रा क्विटोवा बाहर होने से बाल-बाल बची। पिछले चैंपियन जोकोविच ने कोलंबिया के सैंटियागो गिराल्डो को 6-3, 6-2, 6-1 से हराया, जबकि सेरेना ने अपने करियर की 500वीं जीत दर्ज की। उन्होंने चेक गणराज्य की बारबोरा झालवोवा स्ट्रीकोवा को 6-0, 6-4 से पराजित किया।
ब्रिटेन के चौथी वरीयता प्राप्त एंडी मर्रे ने भी अपनी शानदार फॉर्म का नजारा पेश किया तथा फ्रांस के एडुआर्ड रोजर वैसलिन को दो घंटे से भी कम समय में 6-1, 6-4, 6-4 से हराया। उनका अगला मुकाबला एक अन्य फ्रांसीसी माइकल लोड्रा से होगा। हेविट अब कनाडा के मिलोस राओनिच से भिड़ेंगे। दूसरी वरीयता प्राप्त क्विटोवा को हालांकि कालरे सुरेज नवारो के खिलाफ तीन सेट तक जूझना पड़ा। उन्होंने पहला सेट आसानी से जीत लिया, लेकिन दूसरा सेट गंवाने के बाद तीसरे सेट में भी उन्हें अपनी प्रतिद्वंद्वी से कड़ी चुनौती मिली।
उधर, पूर्व चैंपियन मारिया शारापोवा ने अब तक दो मैच में केवल दो गेम गंवाए हैं। उन्होंने अमेरिका की जेमी हैम्पटन को 6-0, 6-1 से हराया। पिछले साल चार में से तीन ग्रैंडस्लैम जीतने वाले जोकोविच ने अपनी वही फार्म यहां भी बरकरार रखी है। उन्होंने आसान जीत के बाद कहा, ‘‘मैं यहां शुरुआती दौर में किसी भी प्रतिद्वंद्वी को कमजोर नहीं आंक रहा हूं। सैंटियागो ने शुरू में काफी अच्छी हिटिंग की, लेकिन मुझे पता था कि कभी न कभी उसकी लय गड़बड़ाएगी और मुझे उसी मौके का इंतजार था।’’
सेरेना ने जीत से 47 ग्रैंडस्लैम में से एक को छोड़कर बाकी सभी के तीसरे दौर में पहुंचने का अपना रिकॉर्ड बरकरार रखा। मैच के आखिर में उनके टखने में दर्द भी हुआ, लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि वह अच्छा महसूस कर रही हैं। महिला वर्ग में सर्बिया की 21वीं वरीय अन्ना इवानोविच ने हालैंड की मिशेला क्राइसेक को 6-2, 6-3 से और रूस की सातवीं वरीय वेरा जुएनरेवा ने चेक गणराज्य की लूसी हाड्रेस्का को 6-1, 7-6 से अगले दौर में प्रवेश किया, लेकिन 15वीं वरीयता प्राप्त अनस्तेसिया पावलिचेनकोवा, 25वीं वरीय काइया केनेपी और 29वीं वरीय नादिया पेत्रोवा को दूसरे दौर में ही बाहर का रास्ता देखना पड़ा।
उधर पुरुष वर्ग में स्पेन के पांचवीं वरीय डेविड फेरर को भी पांच सेट तक पसीना बहाना पड़ा। उन्होंने अमेरिका के रेयान स्वीटिंग को 6-7, 6-2, 3-6, 6-2, 6-3 से हराया। फ्रांस के छठी वरीयता प्राप्त जो विल्फ्रेंड सोंगा ने ब्राजील के रिकाडरे मेलो को 7-5, 6-4, 6-4 से, सर्बिया के नौवीं वरीय जांको टिपसारेविच ने स्पेन के 26वीं वरीय मार्सेल गैनोलर्स को 6-3, 4-6, 7-6, 6-4 से और अर्जेंटीना के जुआन इग्नेसियो चेला ने स्पेन के पाब्लो अंदुयार को 6-4, 6-4, 6-3 से पराजित किया।
गेल मोंफिल्स ने ब्राजील के थामस बेलुची और जुलियन बेनेट्यू ने जाइल्स सिमन को शिकस्त दी। कनाडा के मिलोस राओनिच ने जर्मनी के फिलिप पेट्श्नेर को 6-4 , 5-7, 6-2, 7-5 से हराया। महिला वर्ग में चीन की झेंग जेई ने इटली की वरीय रोबर्टा विंची को सीधे सेटों में हराकर उलटफेर किया। वहीं सारा इरानी ने नादिया पेत्रोवा को परास्त किया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं