विज्ञापन
This Article is From Jul 07, 2017

एशियाई चैंपियनशिप की भारतीय टीम में शामिल डेकाथलीट जगतार सिंह डोप टेस्‍ट में विफल

डेकाथलीट जगतार सिंह को अस्थाई तौर पर निलंबित कर दिया गया है

एशियाई चैंपियनशिप की भारतीय टीम में शामिल डेकाथलीट जगतार सिंह डोप टेस्‍ट में विफल
जगतार सिंह के मूत्र का 'ए' सैंपल पॉजिटिव पाया गया है (प्रतीकात्‍मक फोटो)
  • जगतार सिंह के मूत्र का 'ए' सैंपल डोप टेस्‍ट में नाकाम हुआ
  • इस डेकाथलीट को अस्‍थाई तौर पर निलंबित किया गया
  • 'बी' सैंपल भी पॉजिटिव रहा तो लग सकता है 4 साल का बैन
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
भुवनेश्‍वर: एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में यहां भारत के अभियान पर डोपिंग का दंश लगा जब प्रमुख डेकाथलीट जगतार सिंह प्रतिबंधित पदार्थ के लिए पॉजिटिव पाए गए. पटियाला में राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने पिछले महीने जगतार के मूत्र का जो 'ए' नमूना लिया था वह मेल्डोनियम के लिए पॉजिटिव पाया गया है और उन्हें अस्थाई तौर पर निलंबित किया गया है. राजस्थान के इस एथलीट का अगर 'बी' नमूना भी पाजीटिव पाया जाता है तो पहले अपराध के लिए अधिकतम चार साल के लिए प्रतिबंधित किया जा सकता है. जगतार यहां चल रही एशियाई चैंपियनशिप के लिए भारत की 95 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं और उन्हें अभिषेक शेट्टी के साथ टीम में शामिल किया गया है.

कल शुरू हुई 10 स्पर्धाओं की डेकाथलन में सिर्फ शेट्टी ने हिस्सा लिया. नाडा ने चार दिन पहले भारतीय एथलेटिक्स महासंघ को इस बारे में सूचित किया था जिसके बाद जगतार को टीम से बाहर कर दिया गया और वह यहां नहीं पहुंचे. भारतीय टीम के एक अधिकारी ने कहा, 'हमें प्रतियोगिता शुरू होने से तीन-चार दिन पहले जगतार के डोप परीक्षण में विफल होने का पता चला और हमने उसे बाहर कर दिया. वह भारतीय टीम के साथ भुवनेश्वर नहीं आया.' जगतार ने फेडरेशन कप में डेकाथलन स्पर्धा 6888 अंक के साथ जीती थी जबकि शेट्टी 6814 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com