क्यों इतने फेमस हैं सिंगर बी प्राक
सिंगर बी प्राक का युवाओं के बीच जबरदस्त क्रेज है. जानें वे इतने फेमस क्यों हैं.
-
सिंगर, म्यूजिक डायरेक्टर और कंपोजर बी प्राक के लाखों फैंस हैं. -
लॉरेंस गैंग ने सिंगर से दस करोड़ की फिरौती मांगी है -
बी प्राक मशहूर सिंगर हैं, जिन्होंने पंजाबी और बॉलीवुड दोनों फिल्म इंडस्ट्री में चर्चित गाने गाए हैं -
बी प्राक ने करियर की शुरुआत बतौर म्यूजिक प्रोड्यूसर की थी, फिर सिंगर के तौर पर 'मन्न भरया' गाने से डेब्यू किया. -
उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में साल 2019 में सिंगर के रूप में 'तेरी मिट्टी' गाने से डेब्यू किया -
बी प्राक को इमोशनल गीत गाने के लिए जाना जाता है. 'एनिमल' का गाना 'सारी दुनिया जला देंगे' होगा या 'फिलहाल ', 'दिल तोड़ के', 'पछताओगे' , 'बारिश की जाए' जैसे गाने यूथ को काफी पसंद हैं. -
बी प्राक भक्ति सॉन्ग भी गाते हैं. बीते कुछ वक्त से उनका रुझान धर्म और अध्यात्म की तरफ काफी ज्यादा बढ़ा है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement