विज्ञापन

देसी कपड़ों में कहर ढाती हैं शिखर धवन की विदेशी मंगेतर

शिखर धवन ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड सोफी शाइन से सगाई की है.

  • शिखर धवन ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड सोफी शाइन से सगाई की है. sophieshine93/Instagram
  • रिपोर्ट्स के अनुसार, सोफी शाइन एक आयरिश प्रोडक्ट कंसल्टेंट हैं. sophieshine93/Instagram
  • जून 2025 में सोफी ने सोशल मीडिया पर आधिकारिक तौर पर अपने रिश्ते की पुष्टि की थी. sophieshine93/Instagram
  • सोफी जितनी खूबसूरत वेस्‍टर्न ड्रेसेज में लगती हैं, उतने ही सलीके से इंडियन वियर कैरी करती हैं. sophieshine93/Instagram
  • साड़ी से लेकर लहंगा और सूट तक, सोफी एथनिक वियर में बला की खूबसूरत लगती हैं. sophieshine93/Instagram
  • शिखर के लिए सोफी आयशा मुखर्जी से तलाक के बाद बहुत बड़ा सहारा रही हैं. sophieshine93/Instagram
  • इस कपल की कहानी कैमरों से दूर शुरू हुई, कथित तौर पर वे पहली बार दुबई के एक रेस्टोरेंट में मिले थे. sophieshine93/Instagram
  • कहा जा रहा है कि फरवरी 2026 में दोनों ग्रैंड शादी कर सकते हैं. sophieshine93/Instagram
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com