जान से मारने की धमकी के बाद पहरी बार रैम्प पर सलमान खान
सलमान खान ने इंडस्ट्री में फैशन डिजाइनर विक्रम फडनीस के 35 साल पूरे होने के मौके पर रैम्प वॉक की.
-
सलमान खान का किसी फैशन शो में रैंप पर चलना रोज की बात नहीं लेकिन मंगलवार (14 अक्टूबर) की शाम उन्होंने सभी को हैरान कर दिया.
-
सलमान खान ने डिजाइनर विक्रम फडनीस के इंडस्ट्री में 35 साल पूरे होने के मौके पर एक स्पेशल रैम्प वॉक की.
-
यह इवेंट मुंबई में ऑर्गेनाइज किया गया था और यह 'विंटेज इंडिया' का जश्न था, इसमें सलमान शोस्टॉपर थे.
-
इस शानदार शाम में विक्रम फडनीस के कई आउटफिट्स को दिखाने के लिए 100 से ज्यादा मॉडल्स मौजूद थीं.
-
विक्रम फटनीस के शो पर सभी की आंखें टिकी थीं. इस शाम को कई सितारों ने अपनी मौजूदगी से रोशन किया.
Advertisement
Advertisement