इस लुक में अवॉर्ड लेने पहुंचे सैयारा फेम अहान पांडे
NDTV इंडियन ऑफ द ईयर 2025 में सैयारा के लिए अहान पांडे को 'डेब्यटांट एक्टर ऑफ द ईयर' के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
-
NDTV इंडियन ऑफ द ईयर 2025 में सैयारा के लिए एक्टर अहान पांडे को 'डेब्यटांट एक्टर ऑफ द ईयर' के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. -
2025 में रिलीज हुई मोहित सूरी की सैयारा से अहान पांडे ने डेब्यू किया था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ पार की कमाई हासिल की थी -
अहान ने इंस्टाग्राम पर लिखा, थैंक्यू एनडीटीवी मुझे इंडियन ऑफ द ईयर 2025 में डेब्यूटांट एक्टर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड देने के लिए. -
अवॉर्ड मिलने की अहान की पोस्ट पर सैयारा एक्ट्रेस अनीत पड्डा ने कमेंट करते हुए लिखा, पूरी दुनिया में बेस्ट मैन. -
इसके अलावा अहान पांडे की फैमिली ने भी उन्हें बधाई देते हुए हार्ट इमोजी शेयर की. -
गौरतलब है कि अनीत पड्डा और अहान पांडे इन दिनों खूब चर्चा में हैं. सैयारा में उनकी कैमेस्ट्री को काफी पसंद किया गया -
इस यंग एक्टर ने अपनी पहली ही फिल्म में अपनी परफॉर्मेंस से सभी को हैरान कर दिया है. -
अहान पांडे, अनन्या पांडे के कजन और चंकी पांडे के भतीजे हैं. वह चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे के बेटे हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement