विज्ञापन

पंचायत की ‘मंजू देवी' बनीं बॉडी बिल्डर

नीना गुप्ता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उनका दमदार अवतार देखने को मिला है.

  • पंचायत की मंजू देवी यानी एक्ट्रेस नीना गुप्ता अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. neena_gupta/Instagram
  • नीना गुप्‍ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और तस्‍वीरें शेयर करती रहती हैं. neena_gupta/Instagram
  • नीना गुप्‍ता ने इंस्‍टाग्राम पर कुछ तस्‍वीरें शेयर कीं, जो काफी चर्चा में हैं. neena_gupta/Instagram
  • इन तस्‍वीरों में नीना गुप्‍ता का अलग अवतार दिख रहा है. neena_gupta/Instagram
  • फोटोज की खास बात ये है कि नीना गुप्‍ता इसमें बॉडी बिल्‍डर लुक में दिख रही हैं.
  • तस्‍वीरें शेयर करते हुए नीना गुप्‍ता ने लिखा, Namaskar, new avatar for 2026 ‘muscle mommy' unlocked 🌶️…thanks to @meta.ai 😋neena_gupta/Instagram
  • तस्वीरों में उनकी उभरी हुई बाइसेप्स और मस्कुलर बॉडी देखकर फैंस चौंक गए हैं.neena_gupta/Instagram
  • हालांकि ये तस्वीरें AI से बनाई गई हैं और एक प्रमोशन का हिस्सा हैं. neena_gupta/Instagram
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com