न्यू ईयर पार्टी के लिए नोरा फतेही के ड्रेस लुक्स
नोरा फतेही अपने डांस मूव्स के लिए जितनी मशहूर हैं, अपने फैशन और स्टाइल के लिए भी उतनी ही पॉपुलर हैं.
-
नोरा का वॉर्डरोब चॉइस कमाल का है. हर बार वे अपने डिफरेंट फैशन स्टाइल से चर्चा का विषय बनती हैं. न्यू ईयर ईव पार्टी के लिए उनकी ड्रेसेज परफेक्ट हैं. norafatehi/Instagram -
रेड कलर की स्लिट बैकलेस ड्रेस न्यू ईयर पार्टी के लिए परफेक्ट है. norafatehi/Instagram -
क्रॉप टॉप और शॉर्ट स्कर्ट ट्रेंड में है. इस तरह का लुक पार्टी के लिए सूटेबल है. norafatehi/Instagram -
सेम कलर की टॉप-स्कर्ट या कॉम्बिनेशन के साथ भी इसे कैरी कर सकती हैं. norafatehi/Instagram -
नोरा फतेही की इस खूबसूरत ड्रेस से इंस्पिरेशन ले सकती हैं. साथ में ग्लव्स कैरी करें. norafatehi/Instagram -
नोरा ने यहां ब्लैक ड्रेस पहनी है. इस ड्रेस को आप नाइट और डे, किसी भी पार्टी में कैजुअली स्टाइल कर सकती हैं. norafatehi/Instagram -
किसी पार्टी में गॉर्जियस और ग्लैमरस दिखने के लिए नोरा के इस बॉडी सूट को रीक्रिएट कर सकती हैं. norafatehi/Instagram -
पिंक कलर की शॉर्ट ड्रेस एलीगेंट लुक देने को काफी है. norafatehi/Instagram
Advertisement
Advertisement
Advertisement