शिल्पा ने शानदार कढ़ाई वाली गोल्डन-ब्राउन साड़ी पहनी हुई है. उन्होंने झुमके, चोकर नेकलेस, चूड़ियां और माथे पर बिंदी सहित सोने के गहनों के साथ अपने लुक को पूरा किया.
नम्रता ने गोल्डन बॉर्डर वाली पारंपरिक हरे और मैजेंटा रंग की सिल्क साड़ी चुनी. उन्होंने एक लंबा नेकलेस, चूड़ियां और एक पेशवाई नथ सहित पारंपरिक सोने के गहने पहने.