विज्ञापन

‘हैप्पी सिबलिंग्स डे' पर नम्रता शिरोडकर ने शेयर की बहन शिल्पा के साथ अनदेखी फोटो, फैंस बोले- कितनी अनमोल पिक्चर है!

सिबलिंग्स डे के मौके पर अभिनेत्री नम्रता शिरोडकर ने अपनी बहन शिल्पा शिरोडकर को शुभकामनाएं दीं, जिन्हें उन्होंने अपना ‘पसंदीदा शख्स' बताया.

  • नम्रता ने इंस्टाग्राम पर अपनी दोनों बहनों की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें दोनों बहनें एक-दूसरे के बगल में खड़ी हैं.
  • शिल्पा ने शानदार कढ़ाई वाली गोल्डन-ब्राउन साड़ी पहनी हुई है. उन्होंने झुमके, चोकर नेकलेस, चूड़ियां और माथे पर बिंदी सहित सोने के गहनों के साथ अपने लुक को पूरा किया.
  • नम्रता ने गोल्डन बॉर्डर वाली पारंपरिक हरे और मैजेंटा रंग की सिल्क साड़ी चुनी. उन्होंने एक लंबा नेकलेस, चूड़ियां और एक पेशवाई नथ सहित पारंपरिक सोने के गहने पहने.
  • नम्रता ने सिबलिंग्स डे पर अपनी बहन के लिए लिखा, 'हैप्पी #सिबलिंग्सडे, मेरी पसंदीदा शख्सियत!' यह दिन सभी उम्र के भाई-बहनों के रिश्ते का सम्मान करता है.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com